महिला IPL के मीडिया राइट्स बिके, एक मैच की वैल्यू हैरान करने वाली

Rahul
Photo Courtesy : BCCI and IPL website
Photo Courtesy : BCCI and IPL website

भारतीय क्रिकेट बोर्ड (BCCI) ने पिछले साल महिला आईपीएल (Women's IPL) की घोषणा कर दी थी। महिला आईपीएल का पहला संस्करण इस साल मार्च महीने में आयोजित हो सकता है, जिसके लिए सभी तैयारियां की जा रही है। हाल ही में महिला आईपीएल के मीडिया राइट्स को लेकर बड़े-बड़े चैनल और ब्राडकास्टिंग समूह ने बोलिया लगाई हैं। लेकिन इस दौड़ को वायाकॉम18 ने जीत लिया है। आगामी 2023 से लेकर 2027 के मीडिया राइट्स वायाकॉम18 ने अपने नाम कुल 951 करोड़ रुपए में कर लिए हैं। यानी एक मैच की वैल्यू 7 करोड़ 9 लाख रुपए बताई जा रही है। महिला आईपीएल के सन्दर्भ में यह के बहुत बड़ा कदम बताया जा रहा है।

बीसीसीआई के सेक्रेटरी जय शाह ने ट्वीट करते हुए वायाकॉम बधाई दी और साथ ही आगामी महिला आईपीएल को लेकर यह एक बहुत बड़ा कदम बताया है। जय शाह ने ट्वीट करते हुए लिखा कि, 'महिला आईपीएल मीडिया अधिकार जीतने के लिए वायाकॉम18 को बधाई। बीसीसीआई और भारतीय महिला खिलाड़ियों में आपके विश्वास के लिए धन्यवाद। वायाकॉम ने 951 करोड़ रुपये देने का वादा किया है, जिसका अर्थ है अगले 5 वर्षों (2023-27) के लिए प्रति मैच मूल्य 7.09 करोड़ रुपये होगा। यह महिला क्रिकेट के लिए बहुत बड़ी बात है।

बीसीसीआई के पूर्व अध्यक्ष सौरव गांगुली ने महिला आईपीएल की शुरुआत की पुष्टि पिछले साल की थी। इस टूर्नामेंट में कुल 22 मैच होंगे, जिसमें प्लेइंग इलेवन में अधिकतम पांच विदेशी खिलाड़ी खेलते हुए नजर आयेंगे। साल 2018 से महिला टी20 चैलेंज चल आ रहा था और चार वर्षों में तीन संस्करण खेले गए। हालाँकि, महिला आईपीएल का होना अभी बाकी है लेकिन इस बड़े टूर्नामेंट के लिए भारतीय और विदेशी दोनों क्रिकेटरों ने इस बात के पक्ष में बात की है कि कैसे महिला आईपीएल महिला क्रिकेट की शुरुआत हो सकती है और इसे लोकप्रिय बनाया जा सकता है।

Quick Links