विजय हजारे ट्रॉफी (Vijay Hazare Trophy) में आज हुए तमिलनाडु (Tamil Nadu) और अरुणाचल प्रदेश के बीच मैच में कई बड़े वर्ल्ड रिकॉर्ड बने है। तमिलनाडु की बल्लेबाजी के दौरान सलामी बल्लेबाज एन जगदीशन ने 277 रनों की जबरदस्त पारी खेली और लिस्ट-ए-क्रिकेट में पांच लगातार शतक लगाने का वर्ल्ड रिकॉर्ड भी अपने नाम किया। साई सुदर्शन के साथ मिलकर जगदीशन ने पहले विकेट के लिए 416 रनों की रिकॉर्ड साझेदारी की। इसके साथ ही तमिलनाडु पहली ऐसी टीम बनी जिसने लिस्ट-ए-क्रिकेट में 500 रनों से ज्यादा का स्कोर बनाया। मैच खत्म होते-होते तमिलनाडु के नाम एक और बड़ा वर्ल्ड रिकॉर्ड बना। लिस्ट-ए-क्रिकेट में तमिलनाडु ने रनों के मामले में सबसे बड़ी जीत प्राप्त की है।
तमिलनाडु ने पहली पारी में 2 विकेट के नुकसान पर 506 रन बनाये। लक्ष्य का पीछा करने उतरी अरुणाचल प्रदेश की टीम 71 रनों पर ऑल आउट हो गई और तमिलनाडु ने यह मुकाबला 435 रनों से जीत लिया और एक और बड़ा वर्ल्ड रिकॉर्ड अपने नाम किया। तमिलनाडु की तरफ से एम सिद्दार्थ ने 12 रन देकर सबसे ज्यादा 5 विकेट अपने नाम किये और अपनी टीम को रिकॉर्ड जीत दर्ज करवाई। तमिलनाडु से पहले यह वर्ल्ड रिकॉर्ड सॉमरसेट के नाम था साल 1990 में सॉमरसेट ने डेवोन को 346 रनों से बड़ी हार दी थी। इसके अलावा विजय हजारे ट्रॉफी में यह रिकॉर्ड झारखण्ड के नाम था। झारखण्ड ने 2020/21 के सीजन में मध्यप्रदेश को 324 रनों से हराया था।
सलामी बल्लेबाज एन जगदीशन के नाम रहा आज का दिन
नारायण जगदीशन इन दिनों विजय हजारे ट्रॉफी में अपने बल्ले से जमकर रन बना बरसा रहे हैं। एन जगदीशन ने इस टूर्नामेंट में लगातार पांच शतक लगाकर भी एक नया रिकॉर्ड कायम कर दिया है साथ ही उन्होंने 277 रनों की रिकॉर्ड तोड़ पारी खेली। एन जगदीशन को हाल ही में चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) ने आगामी आईपीएल से पहले अपनी टीम से रिलीज कर दिया गया था और इसके बाद उन्होंने विजय हजारे ट्रॉफी में जिस तरह का फॉर्म दिखाया है उससे हर कोई हैरान है।