पाकिस्तान के पूर्व दिग्गज का धोनी को लेकर बड़ा बयान, कहा - किसी भी टीम को जीता देंगे

IPL 2023: Qualifier 1 - Gujarat Titans v Chennai Super Kings
IPL 2023: Qualifier 1 - Gujarat Titans v Chennai Super Kings

पाकिस्तान के पूर्व दिग्गज तेज गेंदबाज वसीम अकरम (Wasim Akram) ने एमएस धोनी (MS Dhoni) की जमकर सराहना की है, और उन्हें एक महान कप्तान और क्रिकेट के रूप में वर्णित किया है। चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के कप्तान की तारीफ करते हुए स्विंग ऑफ सुलतान नाम से मशहूर अकरम ने ये भी कहा है कि धोनी के पास किसी भी टीम को मैच जिताने की क्षमता है।

धोनी की कप्तानी में हाल ही में सीएसके ने आईपीएल की अपनी 5वीं ट्रॉफी जीती है। अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में आयोजित आईपीएल 2023 के फाइनल में DLS विधि के माध्यम से सीएसके ने गुजरात टाइटंस को 5 विकेट से हरा कर खिताब अपने नाम किया था।

धोनी एक महान क्रिकेटर और एक महान कप्तान- वसीम अकरम

अकरम ने स्पोर्ट्सकीडा से बात करते हुए पूर्व भारतीय कप्तान को महान बताते हुए उन्हें खूब सराहा और कहा,

वह एक महान क्रिकेटर है, एक महान कप्तान है। एक टीम के साथ पांच आईपीएल जीतना एक विशाल सौदा है। यह एक इतनी बड़ी टूर्नामेंट है। इसमें 10 टीमें हैं और प्लेऑफ के लिए योग्य होने के लिए हर टीम को 14 मैच खेलने होते हैं। वे धीरे-धीरे शुरू हुए, लेकिन आप धोनी को किसी भी टीम के साथ दीजिए, वे उन्हें फाइनल तक ले जाते हैं और उन्हें जीताते हैं। सीएसके के लिए पांच खिताबों पर कब्जा करना एक सपने के पूरा होने जैसा है। वे एक प्रसिद्ध टीम बन गए हैं और वह भी दुनिया के सबसे बड़े और सबसे मुश्किल टूर्नामेंट में।

अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से रिटायरमेंट के बावजूद धोनी की क्षमता के बारे में विचार व्यक्त करते हुए अकरम ने आगे कहा कि इस 41 वर्षीय खिलाड़ी में आज भी काफी जुनुन है। अकरम ने कहा,

उनके पास अनुभव, शांति है और साथ ही साथ वे शारीरिक रूप से बहुत फिट है। सबसे महत्वपूर्ण बात यह है कि उनमें खेलने की जुनुन है। चाहे आप कितने फिट क्यों न हों, यदि आपके पास जुनुन नहीं है, तो आप प्रदर्शन करने में समर्थ नहीं होंगे।

Quick Links

Edited by Rahul
Be the first one to comment