भारत की वर्ल्ड कप टीम को लेकर पूर्व सलामी बल्लेबाज वसीम जाफर ने बड़ी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा कि अगर उन्हें वर्ल्ड कप टीम का चयन करना हो तो फिर वो सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) का चयन नहीं करेंगे। वसीम जाफर के मुताबिक सूर्यकुमार यादव की बजाय बाएं हाथ के बल्लेबाज तिलक वर्मा का सेलेक्शन किया जाए।
सूर्यकुमार यादव की अगर बात करें तो वनडे में उनका परफॉर्मेंस उतना अच्छा नहीं रहा है। उन्हें मौके मिले हैं लेकिन वो उसका फायदा नहीं उठा पाए। वहीं दूसरी तरफ तिलक वर्मा को अभी तक जितने भी मौके मिले हैं लगभग उन्होंने हर एक मैच में रन बनाए हैं।
तिलक वर्मा वनडे के लिए ज्यादा बेहतर हैं - वसीम जाफर
वसीम जाफर के मुताबिक तिलक वर्मा जिस तरह से बैटिंग करते हैं उसे देखते हुए उनकी बल्लेबाजी वनडे क्रिकेट को ज्यादा सूट करती है। उन्होंने ईएसपीएन क्रिकइन्फो पर बातचीत के दौरान कहा,
तिलक वर्मा और सूर्यकुमार यादव के बीच ये एक मुश्किल च्वॉइस है। मैं तिलक वर्मा का चयन करुंगा। भले ही उन्होंने अभी तक ज्यादा वनडे क्रिकेट नहीं खेली है लेकिन जिस तरह से वो बैटिंग करते हैं उसे देखते हुए कहा जा सकता है कि 50 ओवरों की क्रिकेट के लिए वो ज्यादा मुफीद हैं। सूर्यकुमार यादव ने काफी ज्यादा पोटेंशियल दिखाया है लेकिन वनडे क्रिकेट में वो अभी भी सफल नहीं हो पाए हैं। उन्हें काफी ज्यादा मौके भी मिले हैं।
आपको बता दें कि एशिया कप के लिए जिस टीम का चयन किया गया था, लगभग वही टीम वर्ल्ड कप में भी रहने वाली है। तिलक वर्मा और प्रसिद्ध कृष्णा को बाहर किया जा सकता है। इसके अलावा संजू सैमसन को भी टीम में जगह मिलने की उम्मीद नहीं है। भारतीय टीम इस वक्त एशिया कप में खेल रही है, जहां पर पाकिस्तान के साथ उनका पहला मुकाबला बारिश की वजह से रद्द हो गया।