आईपीएल 2022 के पहले मैच से पहले चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाड़ियों ने किया कड़ा अभ्यास, देखें वीडियो 

चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाड़ी मुंबई पहुंच चुके हैं
चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाड़ी मुंबई पहुंच चुके हैं

सूरत में कई दिनों तक ट्रेनिंग करने के बाद कल डिफेंडिंग चैंपियन चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) मुंबई पहुँच गयी, जहां टीम अपना पहला मुकाबला (IPL 2022) शनिवार को कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ खेलना है। चेन्नई के कई खिलाड़ी क्रिकेटर से दूर रहे हैं। इसी वजह से टीम ने काफी पहले ही कैंप लगा लिया था और टूर्नामेंट से पहले कड़ा अभ्यास किया।

सीएसके ने अपने इंस्टाग्राम पर टीम के खिलाड़ी के इंटेंस ट्रेनिंग सेशन का एक वीडियो साझा किया, जिसमें रविंद्र जडेजा और ड्वेन ब्रावो समेत कई प्रमुख खिलाड़ियों की अभ्यास करते हुए झलक दिखाई दी।

देखें वीडियो:

आईपीएल 2022 से पहले एमएस धोनी ने छोड़ी चेन्नई सुपर किंग्स की कप्तानी

एमएस धोनी की जगह रविंद्र जडेजा टीम के नए कप्तान होंगे
एमएस धोनी की जगह रविंद्र जडेजा टीम के नए कप्तान होंगे

एमएस धोनी को अक्सर अचानक से घोषणा कर चौंकाने की आदत रही है और इसी क्रम में आज उन्होंने एक और धमाका किया। धोनी ने सीएसके की कप्तानी छोड़ दी और अब बतौर खिलाड़ी टीम के लिए आगामी सीजन और उसके बाद दिखाई देंगे। आईपीएल 2022 के लिए ऑलराउंडर रविंद्र जडेजा टीम की कमान सँभालते हुए नजर आएंगे, जिन्हें फ्रेंचाइजी ने ऑक्शन से पहले 16 करोड़ की बड़ी रकम देकर रिटेन किया था।

इस बारे में पहले से ही कयास लगाए जा रहे थे कि शायद महेंद्र सिंह धोनी इस सीजन के बाद या सीजन के बीच में कप्तानी छोड़ दे लेकिन उन्होंने शुरू होने से पहले ही अपना पद छोड़ दिया।

चेन्नई सुपर किंग्स का स्क्वाड

महेंद्र सिंह धोनी, दीपक चाहर, मोइन अली, रविन्द्र जडेजा (कप्तान), अम्बाती रायडू, ऋतुराज गायकवाड़, ड्वेन ब्रावो, शिवम दुबे, रॉबिन उथप्पा, तुषार देशपांडे, केएम आसिफ, राजवर्धन हंगारगेकर, सिमरजीत सिंह, डेवोन कॉनवे, ड्वेन प्रिटोरियस, मिचेल सैंटनर, एडम मिल्ने, सुभ्रांशु सेनापति, मुकेश चौधरी, प्रशांत सोलंकी, सी हरी निशांत, एन जगदीशन, क्रिस जॉर्डन, के भगत वर्मा, माहीश तीक्ष्णा।

Quick Links

Edited by Prashant Kumar
Be the first one to comment