CSK के पूर्व धाकड़ बल्लेबाज अपनी फिटनेस पर कर रहे हैं जबरदस्त मेहनत, सामने आया वीडियो 

Neeraj
Photo Courtesy: Suresh Raina Instagram Snapshots
Photo Courtesy: Suresh Raina Instagram Snapshots

भारतीय टीम (Indian Cricket Team) के पूर्व बल्लेबाज सुरेश रैना (Suresh Raina) ने हाल ही में अपनी एक नई पारी की शुरुआत की। उन्होंने एम्स्टर्डम में अपना एक रेस्टोरेंट खोला और इसके जरिये होटल के कारोबार में कदम रखा। रैना के इस रेस्टोरेंट में लोग भारतीय व्यंजनों का आनंद उठा सकते हैं। रैना कुछ दिनों पहले ही एम्स्टर्डम से भारत लौटे थे और यहाँ आते ही उन्होंने अपनी फिटनेस पर काम करना शुरू कर दिया था।

पिछले दिनों उनका एक वीडियो सोशल मीडिया पर काफी चर्चा में रहा था जिसमें 'मिस्टर आईपीएल' यानी रैना देसी वर्कआउट करते दिखे थे। 4 अगस्त, शुक्रवार को बाएं हाथ के पूर्व बल्लेबाज ने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम पर अपने एक और वर्कआउट का वीडियो साझा किया। हालाँकि, ये वीडियो पहले का है जिसमें रैना कड़ी मेहनत करते दिख रहे हैं। इस वीडियो में रैना लेग से जुड़ा वर्कआउट कर रहे हैं और काफी फिट दिख रहे हैं। वीडियो को शेयर करते हुए उन्होंने कैप्शन में लिखा,

यदि आपको समय नहीं मिलता है, यदि आप कार्य नहीं करते हैं, तो आपको परिणाम नहीं मिलता है।

रैना की इस पोस्ट को फैंस का खूब प्यार मिल रहा है वे कमेंट के जरिये अपनी प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं। एक फैन ने कमेंट में लिखा, 'चिन्ना थाला ऐसे ही शेप में वापस आ जाओ।'

गौरतलब है कि सुरेश रैना ने सितम्बर 2022 में क्रिकेट से सभी प्रारूपों से संन्यास ले लिया था। रैना मार्च महीने में दोहा में आयोजित हुए लीजेंड्स लीग क्रिकेट 2023 में खेलते हुए दिखाई दिए थे। टूर्नामेंट में वह इंडियन महाराजा का प्रतिनिधित्व करते दिखाई दिए थे। सीजन में खेले 5 मैचों में उन्होंने 89 रन बनाये। टूर्नामेंट में महाराजा की टीम शाहिद अफरीदी की अगुवाई वाली एशिया लायंस के हाथों हार का बाहर हो गई थी। बाद में लायंस की टीम ने ही वर्ल्ड जायंट्स को 7 विकेट से हराकर ख़िताब जीता था।

Quick Links

Edited by Prashant
Be the first one to comment