हरमनप्रीत कौर ने भारतीय टीम की कप्तानी करने के अपने अनुभव को लेकर दी बड़ी प्रतिक्रिया

Neeraj
हरमनप्रीत कौर अपनी विस्फोटक बल्लेबाजी के लिए भी जानी जाती हैं
हरमनप्रीत कौर अपनी विस्फोटक बल्लेबाजी के लिए भी जानी जाती हैं

भारतीय महिला क्रिकेट टीम (Indian Women's Cricket Team) विमेंस प्रीमियर लीग 2023 (WPL 2023) के बाद से ब्रेक पर है। भारत में इस साल मार्च के महीने में पहली बार WPL का पहला सीजन खेला गया था जिसमें हरमनप्रीत कौर (Harmanpreet Kaur) की अगुवाई वाली मुंबई इंडियंस ने दिल्ली कैपिटल्स को 7 विकेटों से हराकर खिताब अपने नाम किया था। अब हरमनप्रीत कौर एन्ड कंपनी अगले महीने बांग्लादेश का दौरा करेगी। जहाँ दोनों देशों के बीच तीन टी20 और इतने ही मैचों की वनडे सीरीज खेली जाएगी। इस बीच भारतीय कप्तान हरमनप्रीत कौर का एक वीडियो सोशल मीडिया पर चर्चा में जिसमें उन्होंने टीम में खिलाड़ी या फिर कप्तान के तौर पर खेलने में क्या अंतर है, इस सवाल का जवाब दिया है।

दरअसल, हरमनप्रीत कौर भारतीय टीम की सबसे अनुभवी खिलाड़ियों में से एक हैं और मौजूदा समय में वह टीम की कप्तान हैं और यह जिम्मेदारी दाएं हाथ की बल्लेबाज हरमन लम्बे समय से निभा रही हैं। अप्रैल महीने में हरमन बॉलीवुड अभिनेत्री करीना कपूर खान के शो 'What Women Want' में बतौर मेहमान पहुंची थीं। शो में इंटरव्यू के दौरान करीना नेउनसे पूछा कि टीम में एक खिलाड़ी और कप्तान के तौर पर खेलने में कितना फर्क है? इसके जवाब में उन्होंने कहा,

मुझे लगता है जब आप एक कप्तान के तौर पर खेलते हैं तो आप पर ज्यादा जिम्मेदारियां होती हैं और मैंने बचपन से इस रोल को एन्जॉय किया है। भारतीय टीम को लीड करना मेरे लिए सबसे बड़ी चीज है। अच्छा लगता है यह देखकर कि सभी लोग हमें सपोर्ट कर रहे हैं और मुझे लगता है इससे बड़ी चीज मेरी जिंदगी में कुछ नहीं हो सकती।

आप भी देखें यह वीडियो:

गौरतलब है कि भारतीय महिला टीम के बांग्लादेश दौरे के कार्यक्रम को घोषणा हो चुकी है। इस दौरे का आगाज 9 जुलाई को खेले जाने वाले टी20 मुकाबले से होगा। इसके बाद बाकी दोनों मुकाबले 11 और 13 जुलाई को आयोजित किये जायेंगे। दोनों टीमों के बीच तीन वनडे 16, 19 और 22 जुलाई को खेले जाएंगे और ये सभी मैच मीरपुर के शेर-ए-बांग्ला नेशनल स्टेडियम में खेले जाएंगे।

Quick Links

Edited by Rahul
Be the first one to comment