मौजूदा समय में वेस्टइंडीज में कैरेबियन प्रीमियर लीग (CPL 2023) खेली जा रही है जिसमें वेस्टइंडीज के पूर्व स्टार ऑलराउंडर किरोन पोलार्ड (Kieron Pollard) त्रिनिबागो नाइट राइडर्स की अगुवाई कर रहे हैं। पोलार्ड ने सेंट किट्स एन्ड नेविस पैट्रियट्स के विरुद्ध खेले मैच में धुआंधार बल्लेबाजी करते हुए अपनी पावर दिखाई और टीम को शानदार तरीके से जीत दिलाई। मैच में पोलार्ड ने एक ओवर में 4 छक्के जड़े और हर बार गेंद स्टैंड्स में जाकर गिरी।
अपनी पावर हिटिंग के लिए मशहूर किरोन पोलार्ड का एक ओवर में चार लंबे छक्के लगाने के कारनामे का वीडियो कैरेबियन प्रीमियर लीग के आधिकारिक सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर किया है। पोलार्ड ने ये कारनामा पारी के 15वें ओवर में किया जिसे अफगानिस्तान के 19वें वर्षीय युवा गेंदबाज इज़हारुलहक नवीद ने किया।
पोलार्ड ने ओवर की दूसरी गेंद पर डीप मिड-विकेट पर 101 मीटर लंबा बड़ा छक्का जड़ा। फिर चौथी गेंद पर फिर उसी जगह पोलार्ड ने एक और बड़ा शॉट खेलते हुए छक्का लगाया जो कि 107 मीटर लम्बा का था। पांचवीं गेंद पर दिग्गज बल्लेबाज ने 102 मीटर लम्बा छक्का लगाया। अंतिम गेंद पर पोलार्ड के बल्ले से लॉन्ग ऑन की तरफ 95 मीटर लम्बा छक्का निकला था। नवीद ने अपने इस ओवर में कुल 28 रन लुटाये।
आप भी देखें यह वीडियो:
अपनी इस पारी में दाएं हाथ के बल्लेबाज पोलार्ड ने 16 गेंदों में नाबाद 37 रन बनाये जिसमें पांच छक्के शामिल रहे। वहीं, मैच की बात करें तो सेंट किट्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवरों में 5 विकेट गंवाकर 178 रन बनाये थे। जवाबी पारी में नाइट राइडर्स ने 17.1 ओवरों में छह विकेट शेष रहते इस टारगेट को हासिल कर लिया। पोलार्ड के अलावा निकोलस पूरन (61 रन) और आंद्रे रसेल (23* रन) ने भी सेंट किट्स के गेंदबाजों की जमकर धुनाई की थी।