भारतीय क्रिकेट टीम (Indian Cricket Team) के कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) इन दिनों क्रिकेट से दूर हैं। इस दौरान रोहित पत्नी रितिका सजदेह और बेटी समाइरा के साथ क्वालिटी टाइम बिताने में व्यस्त हैं। पूरा परिवार इन दिनों विदेश में अपनी छुट्टियां मना रहा है। इस बीच सोशल मीडिया पर एक वीडियो सामने आया है जिसमें हिटमैन समाइरा को अपने कन्धों पर बैठाकर डिज्नीलैंड घूमा रहे हैं।
बता दें कि रोहित शर्मा आईपीएल 2023 (IPL) और वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (WTC 2023) के खत्म होने के बाद अभी ब्रेक पर हैं जिसकी उन्हें काफी लम्बे से जरूरत लग रही थी। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ डब्लूटीसी के खत्म होने के बाद भारतीय खिलाड़ियों को एक महीने का ब्रेक दिया गया है। इस दौरान रोहित ने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक बेहद क्यूट वीडियो साझा किया जिसमें वो पूरे परिवार संग डिज्नीलैंड घूमने निकले हैं। वीडियो में रोहित अपनी बेटी समाइरा को कन्धों पर बैठाकर मौज-मस्ती करते हुए डिज्नीलैंड घूमा रहे हैं।
वीडियो को साझा करते हुए हिटमैन ने कैप्शन में लिखा,
जादुई शाम।
गौरतलब है कि वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल हारने के बाद काफी फैंस और कुछ पूर्व दिग्गज खिलाड़ी रोहित शर्मा की कप्तानी से नाखुश दिखाई दिए थे। इसके साथ-साथ उनकी फॉर्म को लेकर भी तीखी प्रतिक्रियाएं देखने को मिली थी। ऑस्ट्रेलिया के विरुद्ध फाइनल मैच में हिटमैन ने पहली पारी में 15 और दूसरी पारी में 43 रन बनाये। इस हार के साथ भारत का पिछले दस सालों से आईसीसी टूर्नामेंट ना जीत पाने का शमर्नाक रिकॉर्ड बरकरार है।
भारतीय टीम जब अगले महीने एक्शन में दिखेगी। जुलाई के दूसरे हफ्ते की शुरुआत में टीम वेस्टइंडीज का दौरा करेगी जिसकी शुरुआत 12 जुलाई से खेले जाने वाले टेस्ट मैच से होगी। टीम इंडिया इस दौरे पर टेस्ट, वनडे, टी20 तीनों प्रारूपों में सीरीज खेलगी। रिपोर्ट्स के मुताबिक रोहित शर्मा को वनडे और टी20 सीरीज में आराम दिया जा सकता है।