भारत (Team India) के अनुभवी तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी (Mohammad Shami) ने पिछले दिनों स्पोर्टस्टार एसेस अवार्ड्स 2024 में स्पोर्ट्समैन ऑफ द ईयर का पुरस्कार जीता। शमी पिछले साल वनडे वर्ल्ड कप 2023 में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज थे। उन्हें टूर्नामेंट में 24 विकेट झटके थे। उन्होंने अवार्ड लेने का वीडियो सोशल मीडिया पर साझा किया है।
बता दें कि अवार्ड लेते समय दाएं हाथ के तेज गेंदबाज शमी ने अपने पुराने दिनों को याद किया जब उनके पास कोई सुविधाएं नहीं थीं। इसके साथ उन्होंने उनकी सफलता में योगदान देने वाले सभी लोगों को भी धन्यवाद किया था। उन्होंने कहा था,
मैं ऐसी जगह से हूं जहां कोई सुविधा नहीं है। मेरी यात्रा भाग्य, प्रयास और मेरे परिवार और दोस्तों के समर्थन पर निर्भर है। मैं हर चीज के लिए आभारी हूं। यहां तक कि उस व्यक्ति के लिए भी जिसने मेरी सफलता में 1 प्रतिशत योगदान दिया है।
33 वर्षीय शमी अवार्ड लेने के समय रेड कोट, वाइट शर्ट और ब्लैक पैंट पहनकर पहुंचे थे, जिसमें वह काफी हैंडसम लग रहे थे।
आप भी देखें यह वीडियो:
गौरतलब है कि मोहम्मद शमी मौजूदा समय में एक्शन से दूर हैं। वर्ल्ड कप 2023 के दौरान वह चोटिल हो गए थे। टूर्नामेंट के खत्म होने के बाद से उन्होंने कोई मैच नहीं खेला है। मौजूदा समय में शमी रिकवरी पीरियड में हैं। उम्मीद थी कि इंग्लैंड के विरुद्ध हो रही टेस्ट सीरीज के आखिरी तीन मैचों में वो स्क्वाड का हिस्सा होंगे, लेकिन अभी तक शमी पूरी तरह से फिट नहीं हुए हैं। पूरी उम्मीद है कि अब दाएं हाथ के अनुभवी तेज गेंदबाज आईपीएल के दौरान ही एक्शन में नजर आएंगे।
भारत और इंग्लैंड के बीच हो रही टेस्ट सीरीज के दो मैच खेले जा चुके हैं, जिसमें पहला मैच इंग्लैंड ने जीता था और दूसरा मैच भारत ने सीरीज को 1-1 से बराबर किया। अब तीसरा मैच 15 फरवरी से राजकोट में खेला जाना है।