IPL 2024 : ड्वेन ब्रावो के खिलाफ छक्का लगाकर एमएस धोनी ने मजेदार अंदाज में मनाया जश्न, देखें वीडियो 

एमएस धोनी और ड्वेन ब्रावो (PC: IPL And BCCI)
एमएस धोनी और ड्वेन ब्रावो (PC: IPL And BCCI)

आईपीएल (IPL 2024) के 17वें सीजन का घमासान 22 मार्च यानी शुक्रवार से शुरू होगा। टूर्नामेंट के पहले मैच में डिफेंडिंग चैंपियन चेन्नई सुपर किंग्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (CSK vs RCB) के बीच भिड़ंत होगी। सीएसके का स्क्वाड पिछले काफी समय से कप्तान एमएस धोनी (MS Dhoni) की अगुवाई में अपने प्री-कैंप में जमकर मेहनत कर रहा है। इस दौरान खिलाड़ियों के बीच मस्ती-मजाक भी खूब हो रहा है, जिसकी झलक सोशल मीडिया पर सामने आये वीडियो में देखने को मिली।

धोनी आखिरी बार आईपीएल के पिछले सीजन में एक्शन में दिखे थे और अब वो 17वें में एक बार फिर से मैदान पर वापसी करेंगे। 42 वर्षीय क्रिकेटर भी अपनी बल्लेबाजी से फैंस को एंटरटेन के लिए अपनी तैयारी में कोई कसर नहीं छोड़ रहे हैं।

सोशल मीडिया पर धोनी के प्रैक्टिस सेशन का एक वीडियो सामने आया। वीडियो में वह नेट्स में टीम के गेंदबाजी कोच ड्वेन ब्रावो के विरुद्ध बल्लेबाजी करते दिखे। इसी दौरान धोनी ने लेंथ गेंद पर लॉन्ग-ऑन के ऊपर से छक्का जड़ते हुए, गेंद को सीमा रेखा से बाहर पहुंचा दिया। इसके बाद धोनी विकेटों के पीछे जाकर अपने दोनों हाथ ऊपर करके जश्न मनाते नजर आये। वहीं, ब्रावो अपने दोनों हाथ से अपना चेहरा छुपाते दिखे।

आप भी देखें यह वीडियो:

"मुझे लगता है कि एमएस धोनी के बाद ऋतुराज गायकवाड़ सीएसके के कप्तान बनने के लिए एक अच्छा विकल्प होंगे"- सुरेश रैना

पूर्व भारतीय बल्लेबाज सुरेश रैना ने हाल ही में एमएस धोनी के संन्यास के बाद सीएसके के कप्तानी के विकल्पों का विश्लेषण किया। उन्होंने कहा कि मेरा मानना है ऋतुराज गायकवाड़ में चेन्नई का कप्तान बनने की क्षमता है।

इस संदर्भ में जियो सिनेमा पर बात करते हुए रैना ने कहा,

सबसे बड़ा सवाल ये है कि उनका (सीएसके) अगला कप्तान कौन होगा? भले ही धोनी कप्तान के रूप में पद छोड़ दें, लेकिन वह मानसिक दृढ़ता कोच के रूप में या सिर्फ अपनी उपस्थिति के लिए डगआउट में मौजूद रहेंगे। लेकिन धोनी की नजर किस पर है? मुझे लगता है कि ऋतुराज गायकवाड़ एक अच्छा विकल्प होंगे।

Quick Links

Edited by Rahul VBS
Sportskeeda logo
Close menu
WWE
WWE
NBA
NBA
NFL
NFL
MMA
MMA
Tennis
Tennis
NHL
NHL
Golf
Golf
MLB
MLB
Soccer
Soccer
F1
F1
WNBA
WNBA
More
More
bell-icon Manage notifications