भारतीय टीम (Team India) के पूर्व कप्तान एमएस धोनी (MS Dhoni) इन दिनों आईपीएल 2024 (IPL 2024) की तैयारियों में व्यस्त हैं। आईपीएल के आगामी सीजन में भी धोनी चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) की कमान सँभालते हुए दिखेंगे, जिसे लेकर फैंस काफी ज्यादा उत्साहित हैं। अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास लेने के बाद फैंस को 'थाला' यानी धोनी इसी मेगा लीग में खेलते नजर आते हैं।उनको लेकर फैंस के बीच इतना ज्यादा क्रेज है कि उनकी तस्वीरें और वीडियो कुछ ही समय में सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बन जाती है। ऐसा ही एक वीडियो धोनी का बुधवार को सामने आया है, जिसमें वह अपने दोस्त की सगाई में शिकरत करते नजर आये।ऐसे बहुत ही कम मौके आये हैं, जब धोनी को किसी फैमली फंक्शन या फिर दोस्तों की शादी में एन्जॉय करते हुए देखा गया हो। हालाँकि, इस वीडियो में धोनी काफी अच्छे मूड में नजर आये। उन्होंने कपल को अंगूठियों को पहनाने का तरीका भी बताया। इस दौरान सीएसके के कप्तान ने ब्राउन कलर का लॉन्ग कोट और ब्लैक पैंट पहनी हुई थी।आप भी देखें यह वीडियो: View this post on Instagram Instagram Postगौरतलब है कि आईपीएल 2023 में धोनी बाएं घुटने की इंजरी के साथ खेले थे, जिसके चलते वह थोड़ी परेशानी में थे। हालाँकि, इसके बावजूद उन्होंने बिना कोई मैच मिस किये अपनी टीम को पांचवीं बार ख़िताब जितवाया था। सीजन के खत्म होने के बाद उन्होंने अपने घुटने की सर्जरी करवाई और रिहैब पूरा करने के बाद अब पूरी तरह से फिट हैं।आईपीएल के 16वें सीजन में धोनी को फैंस का भरपूर समर्थन मिला था, जिसे देखकर उन्होंने टूर्नामेंट के फाइनल के बाद फैंस के लिए एक और सीजन में खेलने का फैसला लिया था।IPL 2024 के लिए चेन्नई सुपर किंग्स का स्क्वाडमहेंद्र सिंह धोनी (कप्तान), ऋतुराज गायकवाड़, डैरिल मिचेल, अजिंक्य रहाणे, दीपक चाहर, डेवन कॉनवे, मोईन अली, महीश तीक्षणा, मिचेल सैंटनर, शिवम दुबे, मथीशा पथिराना, तुषार देशपांडे, रविंद्र जडेजा, राजवर्धन हंगरगेकर, सिमरजीत सिंह, शेख रशीद, निशांत सिंधु, मुकेश चौधरी,प्रशांत सोलंकी, अजय मंडल, रचिन रविंद्र, शार्दुल ठाकुर, मुस्ताफ़िज़ुर रहमान, अवनीश राव अरावली, समीर रिज़वी।