42 वर्ष की उम्र भी एमएस धोनी की फिटनेस है लाजवाब, वर्कआउट सेशन के बाद स्टाइलिश अंदाज में दिखे पूर्व कप्तान 

Neeraj
रांची के JSCA स्टेडियम में महेंद्र सिंह धोनी (PC: Twitter)
रांची के JSCA स्टेडियम में महेंद्र सिंह धोनी (PC: Twitter)

कुछ सालों पहले विराट कोहली (Virat Kohli) ने अपनी कप्तानी के समय भारतीय टीम (Indian Cricket Team) में चयन के दौरान यो-यो टेस्ट वाला कॉन्सेप्ट शुरू किया था। उनसे पहले एमएस धोनी (MS Dhoni) को कप्तानी मिलते ही समझ आ गया था कि अगर टीम को बड़ी टीमों के विरुद्ध मैच जीतने हैं तो खिलाड़ियों को अपनी फिटनेस पर काम करना होगा।

2008 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ CB सीरीज के दौरान उन्होंने राहुल द्रविड़, सौरव गांगुली और वीरेंदर सहवाग जैसे दिग्गज खिलाड़ियों को टीम से ड्राप करके एक चौंकाने वाला फैसला लिया था। उनका मानना था कि एक अछा बल्लेबाज कभी टीम के लिए रन बनता है और कभी नहीं, एक गेंदबाज कभी विकेट लेता हैऔर कभी नहीं, लेकिन एक फिट फील्डर हमेशा टीम के लिए रन बचाता है।

धोनी ने यह फैसला भारतीय टीम के भविष्य को देखते हुए लिया था। धोनी की कप्तानी में टीम इंडिया का फील्डिंग स्तर काफी ऊँचा हुआ और बाद में कोहली ने अपनी कप्तानी में इसे गिरने नहीं दिया। धोनी ने 3 साल पहले अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट को अलविदा कह दिया था। हालाँकि, वह अभी भी आईपीएल का हिस्सा हैं और चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान हैं। आईपीएल 2023 के शुरू होने से पहले धोनी के जिम सेशन की एक फोटो काफी चर्चा में रही थी जिसमें वह काफी फिट नजर आये थे।

आईपीएल के 16वें सीजन को खत्म हुए लगभग दो महीने पूरे होने वाले हैं और उनके फैंस अभी भी दुविधा में है कि वो आईपीएल का अगला सीजन खेलेंगे या नहीं। इस बीच धोनी का एक वीडियो सामने आया है जिसमें वह रांची के JSCA स्टेडियम में नजर वर्कआउट के दौरान पहने जाने वालों कपड़ों में नजर आ रहे हैं। इस दौरान धोनी काफी स्टाइलिश और उनकी बॉडी शेप में दिखाई दे रही है।

आप भी देखें यह वीडियो:

गौरतलब है कि आईपीएल 2023 के फाइनल के बाद धोनी ने कहा था कि वह अपनी फिटनेस पर पूरी मेहनत करेंगे ताकि मेगा लीग का एक और सीजन खेल सकें। वीडियो को देखकर तो यही लगता है कि धोनी ने इसके लिए अपनी तैयारी शुरू कर दी है।

Quick Links

App download animated image Get the free App now