3 महीने बाद पृथ्वी शॉ नेट्स में बल्लेबाजी करने उतरे, सामने आया जबरदस्त वीडियो 

Neeraj
Photo Courtesy: Prithvi Shaw Instagram Snapshots
Photo Courtesy: Prithvi Shaw Instagram Snapshots

प्रतिभाशाली युवा भारतीय (Team India) बल्लेबाज पृथ्वी शॉ (Prithvi Shaw) घुटने की चोट की वजह से पिछले कुछ समय से एक्शन से दूर हैं। हालाँकि, अच्छी खबर यह है कि वो तेजी से रिकवर कर रहे हैं। इस बीच उन्होंने सोशल मीडिया पर अपना एक वीडियो शेयर किया, जिसमें तीन महीनों बाद वो नेट्स में बल्लेबाजी करते नजर आये।

शॉ द्वारा अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर पोस्ट किए गए इस वीडियो में वो बल्लेबाजी करते हुए अपने फुटवर्क पर काम करते हुए नजर आ रहे हैं। इस दौरान उन्होंने कुछ अच्छे डिफेंस भी किये। शॉ गेंद की लाइन को पिक करते हुए भी नजर आये। वीडियो के कैप्शन में उन्होंने लिखा,

तीन महीनों बाद यह शानदार एहसास है।

दिल्ली कैपिटल्स ने पृथ्वी शॉ पर जताया विश्वास

दाएं हाथ के बल्लेबाज के लिए आईपीएल का 16वां सीजन काफी खराब रहा था। शॉ ने पिछले सीजन में आठ पारियों में सिर्फ 106 रन बनाये थे। सीजन के समापन के बाद सभी को लग रहा था कि दिल्ली अगले सीजन से पहले शॉ को रिलीज़ कर देगी। हालाँकि, डीसी ने शॉ को एक मौका और दिया है। आईपीएल 2024 के रिटेंशन में दिल्ली कैपिटल्स ने शॉ पर भरोसा जताया और उन्हें रिटेन किया।

घुटने की चोट से पहले शॉ इंग्लैंड की वन-डे चैंपियनशिप में नॉर्थम्पटनशायर की ओर से खेले थे। टूर्नामेंट की चार पारियों में उन्होंने जबरदस्त प्रदर्शन करते हुए 429 रन बनाये थे। शॉ पूरी तरह से रिकवर होने के बाद अपनी उसी फॉर्म को बरकरार रखने का प्रयास करेंगे।

शॉ के अलावा दिल्ली ने ऋषभ पंत को भी रिटेन किया है। हालाँकि, आगामी सीजन के लिए उन्हें टीम में वापसी करने के लिए कितना समय लगेगा, इसके बारे में कुछ कहा नहीं जा सकता। ऐसे में दिल्ली चाहेगी कि शॉ जैसे विस्फोटक बल्लेबाज आगामी सीजन में टीम के लिए ज्यादा से ज्यादा रन बनाये।

Quick Links

Edited by Rahul VBS
App download animated image Get the free App now