रिकार्डो पॉवेल ने युसूफ पठान का हवा में उड़ते हुए पकड़ा अद्भुत कैच, देखें यह वायरल वीडियो 

Neeraj
लीजेंड्स लीग क्रिकेट 2023 की शुरुआत 10 मार्च से हुई (Image - Twitter)
लीजेंड्स लीग क्रिकेट 2023 की शुरुआत 10 मार्च से हुई (Image - Twitter)

लीजेंड्स लीग क्रिकेट (Legends Cricket League 2023) के दूसरे मुकाबले में वर्ल्ड जायंट्स ने इंडिया महाराजा के खिलाफ 2 रनों से करीबी जीत दर्ज की। एलएलसी मास्टर्स में इंडिया महाराजा की यह लगातार दूसरी हार है। इस मुकाबले के दौरान वेस्टइंडीज के दाएं हाथ के बल्लेबाज रिकार्डो पॉवेल (Ricardo Powell) ने हवा में उड़ते हुए युसूफ पठान (Yusuf Pathan) का अद्भुत कैच पकड़ा, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।

दरअसल, महाराजा की बल्लेबाजी के दौरान पारी का 18वां ओवर क्रिस मपोफ़ू करने आये थे। ओवर की आखिरी गेंद पर विस्फोटक बल्लेबाज युसूफ पठान ने लॉन्ग ऑन की तरफ शॉट खेला। हालाँकि, गेंद बल्ले पर सही तरीके से नहीं लगी और गेंद हवा में काफी ऊपर चली गई। इस दौरान बाउंड्री लाइन पर फील्डिंग कर रहे रिकार्डो पॉवेल ने तेजी से दौड़ते हुए, हवा में गुलाटी लगाते हुए एक शानदार कैच लपका। इस कैच को देखकर फैंस के साथ कमेंटेटर्स भी हैरान रह गए। युसूफ पठान 10 गेंदों में सिर्फ 7 रन बनाकर आउट हुए।

आप भी देखें यह वीडियो:

आरोन फिंच की अगुवाई में वर्ल्ड जायंट्स ने दर्ज की अपनी पहली जीत

वहीं, इस मुकाबले में पूर्व ऑस्ट्रेलियााई खिलाड़ी आरोन फिंच ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया। पहले बल्लेबाजी करते हुए टीम की शुरुआत अच्छी नहीं और सलामी बल्लेबाज क्रिस गेल सिर्फ 4 रन बनाकर 7 के स्कोर पर आउट हुए। इसके बाद फिंच (53) और शेन वॉटसन (55) ने मोर्चा संभाला और दोनों बल्लेबाजों ने अर्धशतकीय पारियां खेलीं, जिसकी बदौलत टीम ने पूरे ओवर खेलने के बाद 166/8 का स्कोर खड़ा किया।

जवाबी पारी में महाराजा टीम की ओर से गौतम गंभीर ने कप्तानी पारी खेलते हुए 68 रन बनाये। उनके अलावा टीम का बाकी कोई भी बल्लेबाज बड़ी पारी खेलने में कामयाब नहीं हो पाया और टीम पूरे ओवर खेलने के बाद 5 विकेट खोकर 164 रन ही बना पाई।

Quick Links

App download animated image Get the free App now