भारतीय टीम (Indian Cricket Team) के कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) हाल ही में अपनी पत्नी रितिका सजदेह और बेटी समाइरा के साथ आंध्र-प्रदेश के प्रसिद्ध तिरुपति बालाजी मंदिर में दर्शन करने पहुंचे, जिसकी तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं।
बता दें कि रोहित शर्मा पिछले दिनों वेस्टइंडीज के दौरे पर थे। वहां उन्होंने टेस्ट और वनडे सीरीज के पहले मैच में टीम इंडिया की अगुवाई की थी। तीन मैचों के एकदिवसीय सीरीज के आखिरी दोनों मैचों में हिटमैन को रेस्ट दिया गया था। उनकी गैरमौजूदगी में हार्दिक पांड्या ने टीम का नेतृत्व किया था।
रोहित शर्मा को वेस्टइंडीज के विरुद्ध खेली जा रही 5 मैचों की टी20 सीरीज में भी आराम दिया गया है। भारतीय कप्तान रोहित अब एशिया कप 2023 में एक बार फिर से एक्शन में दिखेंगे जिसकी शुरुआत 30 अगस्त से होगी। प्रमुख टूर्नामेंट के आगाज से पहले हिटमैन ने परिवार संग तिरुपति बालाजी के दर्शन किये।
आप भी देखें तस्वीरें और वीडियो:
गौरतलब है कि यह पहला मौका नहीं है जब किसी भारतीय खिलाड़ी ने मंदिर जाकर भगवान का आशीर्वाद लिया है। इससे पहले विराट कोहली, केएल राहुल, उमेश यादव, अक्षर पटेल जैसे कई खिलाड़ी अलग-अलग मंदिरों में अपनी हजारी लगवा चुके हैं।
'किसी का भी चयन अपने आप नहीं होता, यहाँ तक कि मेरा भी'- रोहित शर्मा
एशिया कप के लिए चुने जाने वाले स्क्वाड के बारे में बात करते हुए रोहित शर्मा ने यह साफ़ किया कि किसी भी खिलाड़ी का चयन अपने आप नहीं होता और इसमें मैं भी शामिल हूँ। एक इवेंट के दौरान इस पर चर्चा करते हुए उन्होंने कहा,
किसी का भी स्वत: चयन नहीं होता है, यहाँ तक कि मेरा भी। टीम में किसी की जगह पक्की नहीं है। हां, कुछ खिलाड़ी जानते हैं कि वो खेलने जा रहे हैं। वेस्टइंडीज के खिलाफ वनडे सीरीज में हमें कुछ खिलाड़ियों को आजमाने का मौका मिला। एशिया कप में भी हम कुछ अच्छी टीमों के खिलाफ खेलेंगे।