मौजूदा समय में दक्षिण अफ्रीका में टी20 (SA20) लीग खेली जा रही है जिसमें विश्व के कई दिग्गज खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया है। पहली बार आयोजित हो रहे इस टूर्नामेंट को पाकिस्तान से जैनब अब्बास (Zainab Abbas) भी होस्ट कर रही हैं जो कि एंकरिंग की दुनिया में जाना-पहचाना नाम है। टूर्नामेंट के दौरान एक लाइव मैच में उनके साथ एक ऐसी घटना घटी जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।दरअसल, 18 जनवरी को टूर्नामेंट का 12वां मैच एमआई केप टाउन बनाम सनराइजर्स इस्टर्न केप (MI Cape Town vs Sunrisers Eastern Cape) खेला गया। सनराइजर्स इस्टर्न केप की बल्लेबाजी के दौरान पारी का 13वां ओवर सैम करन करने आये। उनके ओवर की आखिरी गेंद पर मार्को जानसेन ने जबरदस्त शॉट खेला। गेंद बाउंड्री की ओर जा रही थी और इसे रोकने के लिए दो फील्डर दौड़े। जब गेंद बाउंड्री लाइन के करीब पहुंची तो एक फील्डर ने डाइव लगा दी और वह बाउंड्री रोप के पास इंटरव्यू कर रहीं पाकिस्तान महिला एंकर जैनब अब्बास से टकरा गया। फील्डर का पैर जैनब से टकराया जिसके चलते वह गिर पड़ीं।हालांकि, जैनब के गिरने के बाद उनके साथ खड़े लोगों ने उन्हें तुरंत हाथ देकर उठाया। राहत की बात यह रही कि इस टक्कर में जैनब को कोई चोट नहीं लगी।SuperSport 🏆@SuperSportTV"This is coming straight for us.." 🫣@ZAbbasOfficial, you good? 🤣@CapeTownCityFC your manager somehow avoided the contact!3007333"This is coming straight for us.." 🫣@ZAbbasOfficial, you good? 🤣@CapeTownCityFC your manager somehow avoided the contact! https://t.co/32YPcfLCMfमैच का हालदोनों टीमों के बीच खेले गए इस मैच में सनराइजर्स इस्टर्न केप ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी चुनी। पहले बैटिंग करते हुए एमआई केप टाउन ने रयान रिकेलटन (46 रन, 36 गेंद) और ग्रांट रोएलोफसेन (56 रन, 36 गेंद) द्वारा खेली तूफानी पारियों की मदद से पूरे ओवर खेलने के बाद 6 विकेट खोकर 171 रन बनाये।जवाब में सनराइजर्स ने मार्को जानसेन के 27 गेंदों में खेली गई 66 रनों की खतरनाक पारी के दम पर तीन गेंद शेष रहते मैच जीत लिया। जानसेन में अपनी पारी में तीन चौके और सात छक्के जड़े। इस पारी के लिए उन्हें मैन ऑफ द मैच चुना गया।