Olympics 2028 में कौन-कौन से खिलाड़ियों और टीम का रहेगा दबदबा? दिग्गजों खिलाड़ियों ने बताये हैरान करने वाले नाम

Neeraj
शुभमन गिल और शैफाली वर्मा (PIC: Twitter)
शुभमन गिल और शैफाली वर्मा (PC: Twitter)

अमेरिका के लॉस एंजिलिस में साल 2028 में होने वाले ओलंपिक गेम्स (Olympics 2028) में क्रिकेट की एंट्री हो चुकी है। अंतरराष्ट्रीय ओलंपिक कमिटी की मुंबई में हुई बैठक में इस पर अंतिम फैसला लिया गया, जिसके बाद से क्रिकेट फैंस काफी उत्साहित हैं। फैंस के साथ कई पूर्व खिलाड़ी भी इस फैसले से खुश हैं। इस बीच कुछ पूर्व खिलाड़ियों ने भविष्वाणी करते हुए बताया कि महिला और पुरुष क्रिकेट प्रतियोगिता में कौन से खिलाड़ियो और टीम का जलवा रहेगा।

आईसीसी द्वारा इंस्टाग्राम पर शेयर किये इस वीडियो में सबसे पहले भारतीय टीम की पूर्व कप्तान मिताली राज ने कहा, '2028 अभी काफी दूर है। मेरे हिसाब से मौजूदा टीम में से शैफाली वर्मा और ऋचा घोष ओलंपिक में खेलेंगी और टीम को विजेता बनाने में दोनों की अहम भूमिका रहेगी।'

वेस्टइंडीज के पूर्व तेज गेंदबाज इयान बिशप ने कहा, 'मैं चाहता हूँ वेस्टइंडीज ओलंपिक में पहुंचे और गोल्ड जीते। विमेंस में मुझे लगता है हेली मैथ्‍यूज उसमें हिस्सा लेंगी जो अभी अपने करियर के चरम पड़ाव पर हैं। इसके बाद भारतीय टीम जिनके पास युवा टैलेंट की कोई कमी है। इनमें मेरे पसंदीदा शुभमन गिल हैं जो उस समय करियर के सबसे चरम पड़ाव पर होंगे।'

पूर्व ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर लिसा स्थालेकर ने कहा, 'मुझे लगता है भारतीय टीम ओलंपिक गोल्ड मेडल जीतेगी। इसके पीछे की वजह मैं आपको बताती हूँ, क्योंकि पिछले कुछ समय उनका प्रदर्शन काफी अच्छा रहा है। उन्होंने कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 में ऑस्ट्रेलिया के विरुद्ध फाइनल खेला था और वे खुद को बहुत अच्छे से तैयार कर रहे हैं। 2028 में उनके लिए खुद को साबित करने का सही मौका होगा। मेरे मुताबिक टूर्नामेंट में शैफाली वर्मा और ऋचा घोष अपना जलवा बिखेरने में कामयाब रहेंगी।'

आप भी देखें यह वीडियो:

गौरतलब है कि यह पहली बार नहीं है, जब हमें ओलंपिक में क्रिकेट प्रतियोगिता देखने को मिलेगी। इससे केवल 1900 के ओलंपिक संस्करण में सिर्फ दो टीम ग्रेट ब्रिटेन और फ्रांस के बीच क्रिकेट मुकाबला खेला गया था, जिसमें ग्रेट ब्रिटेन ने जीत हासिल कर गोल्ड मेडल जीता था।

Quick Links

Edited by Rahul VBS
App download animated image Get the free App now