Indian Players About Rohit Sharma: भारतीय क्रिकेट टीम मौजूदा समय में रोहित शर्मा की अगुवाई में टी20 वर्ल्ड कप के नौवें संस्करण में हिस्सा ले रही है। उनके नेतृत्व में टीम ने अब तक खेले तीनों मैचों में जीत हासिल की है और सुपर 8 में भी क्वालीफाई कर लिया है। हालांकि, ग्रुप स्टेज में मेन इन ब्लू को अभी एक मैच और खेलना है, जिसमें वे कनाडा (IND vs CAN) के साथ भिड़ेंगे। यह मैच आज फ्लोरिडा में खेला जाना है जिसकी तैयारी में टीम इंडिया पहले से जुटी हुई है। इस बीच भारतीय खिलाड़ियों का एक वीडियो सामने आया है, जिसमें वे कप्तान रोहित शर्मा की खासियतों के बारे में बताते नजर आ रहे हैं।
सूर्यकुमार यादव, कुलदीप यादव, ऋषभ पंत और संजू सैमसन ने 'हिटमैन' के बारे में की बात
दरअसल, आईसीसी ने शनिवार को अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम अकाउंट पर भारतीय खिलाड़ियों का एक वीडियो शेयर किया। वीडियो में विकेटकीपर-बल्लेबाज ऋषभ पंत अपने कप्तान के बारे में बात करते हुए कहा, 'क्रिकेट में हमेशा आपको एक लेवल ऊपर रहने के लिए निरंतर सीखते रहना पड़ता है। उन्होंने बहुत क्रिकेट खेली है लेकिन वह हर दिन अपने खेल में सुधार करने की कोशिश में जुटे रहते हैं।'
मिस्टर 360 डिग्री यानी सूर्यकुमार यादव ने कहा, 'वह खेल को बहुत अच्छी तरह से समझते हैं। जब वह परफॉर्म नहीं कर पाते हैं, तो वो अपने बेसिक पर काम करना शुरू करते हैं, ये वो चीज़ है जो वास्तव में मुझे उनके बारे में पसंद है।'
संजू सैमसन ने कहा, 'हम सब युवा खिलाड़ी उनसे काफी खुश सीखते हैं। उनसे हमने सीखा है कि खुद पर विश्वास करके कैसे आगे बढ़ें।'
अंत में चाइनामैन गेंदबाज कुलदीप यादव ने कहा, 'वह सभी युवाओं को पसंद करते हैं, यही बात उनकी सबको पसंद है।'
आप भी देखें यह वीडियो:
टी20 वर्ल्ड कप 2024 में रोहित शर्मा का प्रदर्शन
टी20 वर्ल्ड कप के मौजूदा संस्करण में रोहित शर्मा अभी तक पूरी तरह अपने रंग में नजर नहीं आए हैं। आयरलैंड के खिलाफ पहले मैच में जरूर उनके बल्ले से नाबाद अर्धशतकीय पारी निकली थी, लेकिन इसके बाद बाकी दो मैचों में वह क्रमश: 13, 3 रन ही बना पाए। हालांकि, फैंस को पूरी आस है कि आगे आने वाले मैचों में हिटमैन के बल्ले से जरूर बड़ी पारियां निकलेंगी।