ऑस्ट्रेलिया (Australia) में चल रहे महिला बिग बैश लीग (WBBL) में आज सिडनी थंडर और एडिलेड स्ट्राइकर्स के बीच मुकाबला खेला गया। एडिलेड स्ट्राइकर्स ने लीग स्टेज का अपना यह मुकाबला 44 रनों से जीत लिया और 17 अंकों वह बेहतर नेट रन रेट के साथ एडिलेड टीम अंक तालिका में दूसरे स्थान पर पहुँच गई है। इस मैच में सिडनी टीम की तेज गेंदबाज हना डार्लिंगटन ने अपनी ही गेंदबाजी पर हैरान करने वाला कैच लपका है। हना ने यह लाजवाब कैच एक हाथ से लपका जिसे देखकर कमेंटेटर सहित दर्शक भी चौंक गए।पारी के 10वें ओवर में हना डार्लिंगटन ने पांचवी गेंद फेंकी, तो एडिलेड की बल्लेबाज बिर्जेट पेटर्सन ने उन्ही की तरफ शॉट खेला लेकिन अपने दायें तरफ डाइव लगाते हुए डार्लिंगटन ने एक शानदार कैच लपक लिया। उनका यह वीडियो महिला बिग बैश लीग के ट्विटर हैंडल पर अपलोड किया गया और कैप्शन में लिखा है कि, 'हना डार्लिंगटन ने कैसे यह कैच पकड़ा है? टूर्नामेंट का सबसे बेहतरीन कैचों में से एक है।' Weber Women's Big Bash League@WBBLHow on earth did Hannah Darlington manage this!? One of the catches of the tournament #WBBL0812218How on earth did Hannah Darlington manage this!? One of the catches of the tournament 🔥 #WBBL08 https://t.co/gwu2noI303 इससे पहले सिडनी थंडर की कप्तान रेचल हेंस ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। बल्लेबाजी करने उतरी एडिलेड टीम की शुरुआत बेहद ही ख़राब रही। पहले 10 ओवर में 4 विकेटा गिर गए लेकिन इसके बाद सलामी बल्लेबाज लौरा वोलवार्ड ने मेडलीन पेना के साथ मिलकर 88 रनों की साझेदारी की और सिडनी के सामने 145 रनों का चुनौतीपूर्ण लक्ष्य रखा। लक्ष्य का पीछा करने उतरी सिडनी की टीम 118 रन बनाकर आल आउट हो गई। सिडनी की तरफ से टैमी ब्योमोंट ने सबसे ज्यादा 37 रन बनाये, जबकि एडिलेड की तरफ से मेगन शूट ने सबसे ज्यादा रिकॉर्ड 6 विकेट प्राप्त किये। आपको बता दें कि महिला बिग बैश लीग के प्लेऑफ्स 23 नवम्बर से शुरू होंगे। सिडनी सिक्सर की टीम फाइनल में पहले ही जगह बना चुकी है। साथ ही पहले एलिमिनेटर में ब्रिसबेन और होबार्ट का सामना होगा और जीतने वाली टीम चैलेंजर मैच में एडिलेड का सामना करेगी।