WBBL 2023 में 19 नवंबर को भी दो मुकाबले हुए। पहले मैच में मेलबर्न रेनेगेड्स और होबार्ट हरिकेन्स का आमना-सामना हुआ। इस मुकाबले में होबार्ट हरिकेन्स को 8 विकेट से जीत मिली और हीदर ग्राहम (3/12, 2 कैच) को प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया। वहीं दूसरे मैच में मेलबर्न स्टार्स ने ब्रिस्बेन हीट को 15 रन से शिकस्त देने में कामयाबी हासिल की। इस मुकाबले में मेलबर्न स्टार्स की सोफी डे (3/12) प्लेयर ऑफ द मैच बनीं।
आइये नजर डालते हैं दोनों मुकाबलों के हाल पर:
मेलबर्न रेनेगेड्स vs होबार्ट हरिकेन्स, मैच 46
इस मैच में होबार्ट हरिकेन्स ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया जिसे गेंदबाजों ने पूरी तरह सही साबित किया। पहले बल्लेबाजी करने उतरी मेलबर्न रेनेगेड्स 20 ओवर में 101/9 का ही स्कोर बना पाई। टीम की तरफ से सिर्फ दो ही बल्लेबाज दो अंकों के स्कोर तक पहुँच पाईं। कप्तान हेली मैथ्यूज ने 39 और जोसेफिन डूली ने 16 रन बनाये। हरमनप्रीत कौर फ्लॉप रहीं और सिर्फ 1 रन बनाकर आउट हो गईं। होबार्ट हरिकेन्स के लिए हीदर ग्राहम ने सबसे ज्यादा तीन, मौली स्ट्रानो और निकोला कैरी ने दो-दो विकेट लिए।
लक्ष्य का पीछा करने उतरी होबार्ट हरिकेन्स ने तीसरे ओवर में 17 के स्कोर पर ओपनर लिजेल ली (11) का विकेट गंवाया। यहाँ से कप्तान एलिस विलानी (46*) ने ब्रायनी स्मिथ (15) के साथ मिलकर स्कोर को 56 तक पहुँचाया और फिर निकोला कैरी (25*) के साथ मिलकर 18वें ओवर में अपनी टीम को 102/2 के स्कोर तक पहुंचाकर जीत दिला दी।
मेलबर्न स्टार्स vs ब्रिस्बेन हीट, मैच 47
मेलबर्न स्टार्स ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी चुनी और 20 ओवर में 156/5 का स्कोर खड़ा किया। टीम की तरफ से माइया बाउचियर ने 29 गेंदों में 41 रनों की तेजतर्रार पारी खेली। वहीं कप्तान एनाबेल सदरलैंड और सोफिया डंकले ने 37-37 रनों का योगदान दिया। ब्रिस्बेन हीट के लिए एमेलिया केर और निकोला हैनकॉक ने दो-दो विकेट लिए।
लक्ष्य के जवाब में ब्रिस्बेन हीट पूरे ओवर खेलकर 141/7 का ही स्कोर बना पाई। एमेलिया केर ने सबसे ज्यादा 36 और जॉर्जिया रेडमेन ने 32 रनों का योगदान दिया। इन दोनों के अलावा कोई भी बल्लेबाज बड़ा स्कोर नहीं बना पाई और टीम को हार का सामना करना पड़ा। मेलबर्न स्टार्स के लिए सोफी डे ने तीन और एनाबेल सदरलैंड ने दो विकेट लिए।