WBBL 2023 : टॉवेल से गेंद पकड़ना पड़ा महंगा, अंपायर ने दिया ऐसा फैसला की मैच में मिली हार

(Photo Courtesy: Fancode Twitter)
(Photo Courtesy: Fancode Twitter)

हाल ही में भारत में वर्ल्ड कप 2023 का समापन हुआ है। इस बार वर्ल्ड कप पर ऑस्ट्रेलिया ने अपना कब्जा जमाया। वहीं वर्ल्ड कप के दौरान ऑस्ट्रेलिया में महिला बिग बैश लीग (WBBL) की शुरुआत हो चुकी थी। इस लीग में भी हर दिन एक से बढ़कर एक मुकाबले खेले जा रहे हैं। पर हाल ही में इस लीग में एक ऐसी घटना घटी जिसने पूरे मैच का नतीजा बदल दिया।

न्यूजीलैंड की स्टार महिला आलराउंडर एमेलिया कैर (Amelia Kerr) बिगबैश लीग में ब्रिस्बेन हीट की ओर से खेल रही हैं। मंगलवार को सिडनी सिक्सर्स के साथ मैच के बीच में उन्होंने ऐसी बचकानी गलती की जिसका खामियाजा पूरी टीम को भुगतना पड़ा। दरअसल, सिडनी सिक्सर्स के पारी का 10वां ओवर एमेलिया कैर कर रही थी। कैर की गेंद पर बल्लेबाज ने सामने की ओर शॉट लगाया। वहीं जब गेंद को फील्डर ने उठाकर गेंदबाज की ओर फेंका तो एमेलिया ने गेंद को हाथों की जगह छोटे टॉवेल से पकड़ने की कोशिश की। हालांकि वह गेंद को टॉवेल से नहीं पकड़ पाई और गेंद नीचे गिर गई।

नियम के अनुसार ऐसा नहीं किया जा सकता है। यह देखते ही मैदानी अंपायर ने तुरंत एक्शन लिया और ब्रिस्बेन पर पांच रनों की पेनाल्टी लगा दी। ब्रिस्बेन के लिए एमेलिया की यह गलती कितनी भारी पड़ी इसका अंदाज आप इस बात से लगा सकते हैं कि सिडनी ने यह मैच एक गेंद शेष रहते हुए अपने नाम किया। अगर ये पांच रन सिडनी को नहीं मिलते तो नतीजा कुछ और हो सकता था।

आपको बता दें कि इस मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए ब्रिस्बेन हीट ने 176 रन बनाए थे। एमेलिया ने बल्लेबाजी में शानदार प्रदर्शन करते हुए 44 गेंदों पर 64 रनों की पारी खेली थी। हालांकि उनकी गलती टीम पर भारी पड़ी और सिडनी सिक्सर्स ने छह विकेट रहते हुए एक गेंद पहले ही मुकाबला अपने नाम कर लिया। एमेलिया के इस गलती का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।

Quick Links

Edited by Rahul VBS
Sportskeeda logo
Close menu
WWE
WWE
NBA
NBA
NFL
NFL
MMA
MMA
Tennis
Tennis
NHL
NHL
Golf
Golf
MLB
MLB
Soccer
Soccer
F1
F1
WNBA
WNBA
More
More
bell-icon Manage notifications