WBBL 2023 में 9 नवंबर को भी दो मुकाबले होने थे लेकिन दिन का पहला मुकाबला जो सिडनी थंडर और होबार्ट हरिकेन्स (ST-W vs HH-W) के बीच होना था, बारिश की भेंट चढ़ गया। वहीं, दिन के दूसरे और टूर्नामेंट के 31वें मैच में ब्रिस्बेन हीट और पर्थ स्कॉर्चर्स (BH-W vs PS-W) के बीच भिड़ंत हुई, जिसमें पर्थ स्कॉर्चर्स की टीम ने 39 रनों से जीत दर्ज की। पहले खेलते हुए पर्थ स्कॉर्चर्स ने 20 ओवर में 192/3 का स्कोर बनाया, जिसके जवाब में ब्रिस्बेन हीट 17.3 ओवर में सिर्फ 153 का स्कोर बनाकर ऑल आउट हो गई। पर्थ स्कॉर्चर्स की कप्तान सोफी डिवाइन को ऑलराउंड प्रदर्शन की वजह से प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया।
ब्रिस्बेन हीट ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी चुनी और उनका फैसला पूरी तरह से गलत साबित हुआ। पर्थ स्कॉर्चर्स के लिए ओपनिंग करने आई कप्तान सोफी डिवाइन और बेथ मूनी की जोड़ी ने पहले 10 ओवर में 67 रन बनाये, वहीं 13वें ओवर टीम ने 100 रन पूरे किये। इस दौरान सोफी डिवाइन ने 39 गेंदों में अपना अर्धशतक पूरा किया, वहीं बाद में बेथ मूनी ने भी 41 गेंदों में अपना अर्धशतक पूरा किया। इस साझेदारी का अंत 15वें ओवर में 131 के स्कोर पर हुआ और मूनी (42 गेंद 50) को निकोला हैनकॉक ने आउट किया।
सोफी डिवाइन ने 60 गेंदों में अपना शतक पूरा किया और आखिरी ओवर की अंतिम गेंद पर आउट होने से पहले 62 गेंदों में 106 रनों की पारी खेली। नताली सीवर ने भी 14 गेंदों में 22 रनों का योगदान दिया। ये दोनों ही बल्लेबाज रन आउट के रूप में पवेलियन लौटीं।
लक्ष्य का पीछा करने उतरी ब्रिस्बेन हीट ने पावरप्ले के चार ओवर में 27 रन बनाये लेकिन ग्रेस हैरिस (6) और एमेलिया केर (4) के विकेट भी गंवाए। यहाँ से जॉर्जिया रेडमेन और मिगनन डु प्री (22) ने स्कोर को 50 के पार पहुंचाया लेकिन सातवें ओवर में डु प्री आउट हो गईं। चार्ली नॉट ने 18 और जॉर्जिया वोल ने 27 रनों का योगदान दिया लेकिन बड़ी पारी नहीं खेल पाईं।
जॉर्जिया रेडमेन ने अर्धशतकीय पारी खेली 44 गेंदों में 53 रन बनाकर 18वें ओवर में 152 के स्कोर पर नौवें विकेट के रूप में आउट हुईं। इसी ओवर में टीम ने अपना आखिरी विकेट भी गंवा दिया और 153 के स्कोर पर पारी सिमट गई। पर्थ स्कॉर्चर्स के लिए पीपा क्लीरी ने सबसे ज्यादा तीन विकेट लिए, वहीं सोफी डिवाइन और अलाना किंग को दो-दो विकेट मिले।