एडिलेड स्ट्राइकर्स ने आखिरी गेंद पर जीता रोमांचक मुकाबला, लगातार दूसरा खिताब अपने नाम किया

एडिलेड की कप्तान ताहिला मैकग्राथ ने किया ऑलराउंड प्रदर्शन
एडिलेड की कप्तान ताहिला मैकग्राथ ने किया ऑलराउंड प्रदर्शन

महिला बिग बैश लीग (WBBL 2024) का फाइनल मुकाबला आज एडिलेड ओवल में खेला गया। ब्रिसबेन हीट (Brisbane Heat Women) को अंतिम ओवर की अंतिम गेंद पर मात देते हुए एडिलेड स्ट्राइकर्स (Adelaide Strikers Women) ने अपने टाइटल को डिफेंड कर लिया है। पिछले वर्ष हुए महिला बिग बैश का खिताब भी एडिलेड स्ट्राइकर्स ने अपने नाम किया था और अब लगातार दूसरा खिताब जीतने वाली तीसरी टीम बन गई है।

उनसे पहले यह कारनाम सिडनी सिक्सर्स और ब्रिसबेन हीट ने अपने नाम किया हुआ था। ब्रिसबेन हीट ने सीजन 4 और 5 का खिताब अपने नाम किया था, तो सिडनी दूसरे और तीसरे सीजन में लगातार चैंपियन बनी थी।

पहले बल्लेबाजी करते हुए एडिलेड स्ट्राइकर्स ने 20 ओवर में 5 विकेट पर 125 रनों का स्कोर खड़ा किया। एडिलेड के लिए पहला विकेट जल्द गिर गया केटी मैक 3 रन बनाकर पवेलियन लौट गई लेकिन इसके बाद लौरा वोल्वार्ट और कप्तान ताहिला मैक्ग्राथ के बीच 66 रनों की अहम साझेदारी हुई। लौरा वोल्वार्ट 33 गेंदों पर 39 रन बना पाई जिसमें 4 चौके शामिल रहे। कप्तान ताहिला ने 34 गेंदों पर 38 रन बनाये जिसमें 6 चौके और 1 छक्का शामिल रहा। मध्यक्रम में ब्रिजेट पैटर्सन 11 मेडलाइन 9 रन बनाकर फ्लॉप रही और मेजबान टीम का स्कोर 125 रन तक पहुँच सका। ब्रिसबेन के लिए निकोला हैंकॉक ने 23 रन देकर 3 विकेट अपने नाम किये, तो जॉर्जिया वोल व जेस जोनासन को 1-1 सफलता हाथ लगी।

126 रनों के आसान लक्ष्य का पीछा करते हुए ब्रिसबेन हीट की शुरुआत बेहद धीमी रही। पहले विकेट के लिए ग्रेस हैरिस ने जॉर्जिया रेडमायन के साथ मिलकर 5.2 ओवर में 32 रन जोड़े। ग्रेस हैरिस ने 15 रनों का योगदान दिया तो रेडमायन 22 गेंदों पर 22 रन बना पाई। नंबर तीन पर बल्लेबाजी करने आई एमेलिया केर एक छोर पर जूझारू पारी खेलती रही लेकिन उन्हें किसी का साथ नहीं मिला। मिगनन डू प्रीज 13 व चार्ली क्नॉट 20 रन बनाकर फ्लॉप रही जबकि लौरा हैरिस पहली ही गेंद पर आउट हो गई। अंतिम ओवर में 13 रनों की जरूरत ही लेकिन अमांडा-जेड वेलिंगटन ने 9 रन देते हुए अपनी टीम को यह मुकाबला 3 रनों से जीता दिया। एमेलिया केर 32 गेंदों पर 30 रन बनाकर नाबाद रही। एडिलेड के लिए अमांडा-जेड वेलिंगटन ने 3 विकेट लिए तो मेगन शूट व कप्तान ताहिला के नाम 2-2 विकेट रहे।

फाइनल मुकाबले में एडिलेड की कप्तान ताहिला मैकग्राथ 38 रन व 2 विकेट के चलते प्लेयर ऑफ़ द मैच रही, तो चमारी अट्टापट्टू को प्लेयर ऑफ़ द सीरीज के खिताब से नवाजा गया। अट्टापट्टू ने इस टूर्नामेंट में 552 रन और 9 विकेट प्राप्त किये।

Quick Links

Edited by Rahul VBS
Sportskeeda logo
Close menu
WWE
WWE
NBA
NBA
NFL
NFL
MMA
MMA
Tennis
Tennis
NHL
NHL
Golf
Golf
MLB
MLB
Soccer
Soccer
F1
F1
WNBA
WNBA
More
More
bell-icon Manage notifications