ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए वेस्टइंडीज की टीम का हुआ ऐलान, कई युवा खिलाड़ियों को मिला मौका

               WI Tour of Australia 2023
WI Tour of Australia 2023

ऑस्ट्रेलियाई महिला टीम (Australian Womens Team) के खिलाफ आगामी टी20 इंटरनेशनल और वनडे मुकाबलों की सीरीज के लिए वेस्टइंडीज महिला टीम (West Indies Womens Team) का आज ऐलान कर दिया गया है। वेस्टइंडीज के इस टीम में करिश्मा रामहैरक और अंडर-19 में शानदार प्रदर्शन करने वाली युवा जेनेलिया ग्लासगो को टीम में शामिल किया है। वेस्टइंडीज टीम की कप्तानी स्टार आलराउंडर हेली मैथ्यूज के हाथों में दी गई है।

वेस्टइंडीज ने किया टीम का ऐलान

हाल ही में हुए कैरेबियन प्रीमियर लीग में शानदार प्रदर्शन करने वाली खिलाड़ियों और आयरलैंड को घरेलू टी20 सीरीज में 3-0 से पटखनी देने वाले खिलाड़ियों को स्कॉवड में शामिल किया गया है। वहीं यह वेस्टइंडीज महिला टीम की नई कोच शेन डेट्स का टीम के साथ पहला दौरा होगा। शेन डेट्स वेस्टइंडीज के पूर्व क्रिकेट कॉटर्नी वॉल्श के हटने के बाद वेस्टइंडीज महिला टीम की कोच बनी हैं।

दरअसल, वेस्टइंडीज टीम के पिछले साल के प्रदर्शन के रिव्यू के बाद वॉल्श के कोचिंग के अनुबंध को आगे नहीं बढ़ाया गया था। पूर्व दक्षिण ऑस्ट्रेलियाई विकेटकीपर शेन डेट्ज के पास कोचिंग का लंबा अनुभव है। वह इससे पहले बांग्लादेश और नीदरलैंड महिला टीम को कोचिंग दे चुकी हैं।

वहीं ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टीम के चयन पर वेस्टइंडीज महिला टीम की चीफ सिलेक्टर एन ब्रॉने ने कहा कि, ‘मैं युवाओं और अनुभवी खिलाड़ियों के मिश्रण से उत्साहित हूं। चयन पैनल ने आयरलैंड के खिलाफ घरेलू श्रृंखला में विजयी रहे अधिकांश खिलाड़ियों को बरकरार रखने का फैसला किया है। राइजिंग स्टार्स महिला अंडर-19 टूर्नामेंट में शानदार प्रदर्शन करने वाली जेनेलिया ग्लासगो को भी स्कॉवड में रखा गया है वहीं करिश्मा रामहैरक की भी वापसी हुई है।’

वेस्टइंडीज महिला टीम

हेली मैथ्यूज (कप्तान), शेमाइन कैंपबेल (उपकप्तान), आलिया एलेन, शमिलिया कॉनेल, एफी फ्लेचर, चेरी एन फ्रेजर, शबिका गजनबी, जेनिलिया ग्लासगो, चिनेले हेनरी, ज़ैडा जेम्स, जेनाबा जोसेफ, अश्मिनी मुनिसर, करिश्मा रामहैरक, स्टैफनी टेलर, रशादा विलियम्स।

Edited by Rahul VBS
Sportskeeda logo
Close menu
WWE
WWE
NBA
NBA
NFL
NFL
MMA
MMA
Tennis
Tennis
NHL
NHL
Golf
Golf
MLB
MLB
Soccer
Soccer
F1
F1
WNBA
WNBA
More
More
bell-icon Manage notifications