न्यूजीलैंड की ऑलराउंडर एमिलिया केर ने आगामी इंग्लैंड दौरे (New Zealand Women tour of England) से अपना नाम वापस ले लिया है। कर अपने मानसिक स्वास्थ्य और भलाई पर ध्यान देंगी। न्यूजीलैंड क्रिकेट ने स्क्वाड की घोषणा करते हुए युवा क्रिकेटर के दौरे से नाम वापस लेने की घोषणा भी की।
न्यूजीलैंड को इंग्लैंड दौरे पर तीन टी20 इंटरनेशनल मैच और पांच वनडे मैचों की सीरीज खेलनी है। दोनों टीमों के बीच पहला टी20 इंटरनेशनल मैच 1 सितंबर को चेम्सफोर्ड के काउंटी ग्राउंड में खेला जाएगा। व्हाइट फर्न्स की टीम 13 अगस्त को यूके लिए रवाना होगी।
एमिलिया केर ने कहा, 'मुझे न्यूजीलैंड का प्रतिनिधित्व करना और उसके लिए खेलना पसंद है। हालांकि, अपने सपोर्ट नेटवर्क के काफी सलाह के बाद मैंने अपने मानसिक स्वास्थ्य और भलाई को अपनी नंबर-1 प्राथमिकता रखा है। मैंने यह फैसला हल्के में नहीं लिया है। मेरा मानना है कि ये मौजूदा समय में मेरे लिए सर्वश्रेष्ठ है।'
टीम की कप्तान सोफी डिवाइन और हेड कोच बॉब कार्टर दोनों ने युवा का समर्थन किया और उनके समर्थन की इज्जत की है। कार्टर ने कहा, 'विशेषकर आज के माहौल में खिलाड़ी की भलाई सबसे बड़ी प्राथमिकता है। यह जरूरी है कि एथलीट्स की जरूरतों की इज्जत की जाए। एमिलिया ने यह फैसला लेने के लिए काफी हौसला दिखाया और मेरा ध्यान व्हाइट फर्न्स के लिए उनकी वापसी पर है।'
एमिलिया को कप्तान और कोच का समर्थन हासिल
डेविन ने कहा, 'हमें इंग्लैंड दौरे पर एमिलिया की कमी निश्चित ही खलेगी। क्रिकेटर के रूप में उन्होंने खेल के तीनों प्रारूपों में शानदार प्रदर्शन किया और उनके होने से काफी आनंद आता है। प्रत्येक व्यक्ति को कोविड-19 के समय में पता है कि माहौल कितना मुश्किल है। परिवार से दूर रहना, बायो-बबल में रहना और पृथकवास अवधि मुश्किल है।'
कप्तान ने आगे कहा, 'हम भाग्यशाली हैं कि न्यूजीलैंड क्रिकेट और सीपीए से समर्थन हासिल है। यह जरूरी है कि हम इस बारे में खुलकर बातचीत करें क्योंकि यह मुश्किल होता है और हमें सुनिश्चित करने की जरूरत है कि हमारे खिलाड़ी, टीम के साथी और दोस्तों का ध्यान रखें। हम सभी एमिलिया केर के साथ हैं और मुझे पता है कि वह जब तैयार होगी तो वापसी करेगी।'
हाल ही में इंग्लैंड के प्रमुख ऑलराउंडर बेन स्टोक्स ने मानसिक स्वास्थ्य भलाई के लिए क्रिकेट से अनिश्चितकाल तक के लिए ब्रेक लिया है।