World Cup में कौन बनाएगा सबसे ज्यादा रन, पूर्व दिग्गज खिलाड़ियों ने दिए हैरान करने वाले नाम

India v Sri Lanka - Asia Cup Final
शुभमन गिल का दबदबा अन्य खिलाड़ियों के तुलना में अधिक दिखा है

भारत में होने वाले वर्ल्ड कप (ICC Cricket World Cup 2023) के आगाज में अब 3 दिन से भी कम का समय बाकी रह गया है। इस वर्ल्ड कप के शुरुआत से पहले सभी टीमें अभ्यास मैच में अपनी तैयारियां को अंतिम रूप दे रही हैं। वर्ल्ड कप के शुरुआत से पहले ही कई दिग्गजों का कहना है कि क्रिकेट के इस महाकुंभ में बल्लेबाजों का दबदबा गेंदबाजों की तुलना में अधिक रहेगा। ऐसे में स्टार स्पोर्ट्स पर कई क्रिकेट दिग्गजों से पूछा गया कि इस वर्ल्ड कप में कौन सा बल्लेबाज सबसे ज्यादा रन बनाएगा। इस सवाल का जवाब गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) से लेकर वकार यूनिस (Waqar Younis) जैसे कई दिग्गजों ने दिया है।

दिग्गजों ने बताया कौन बनाएगा वर्ल्ड कप में सबसे ज्यादा रन?

स्टार स्पोर्ट्स ने अपने ऑफिशियल ट्विटर अकाउंट से एक वीडियो शेयर किया है। कई दिग्गजों से इस वर्ल्ड कप में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ियों के नाम के बारे में पूछा गया। इस सवाल के जवाब देते हुए दक्षिण अफ्रीका के पूर्व कप्तान फाफ डू प्लेसी ने भारत के दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली को चुना है।

डूप्लेसी के अलावा पूर्व ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज शेन वाटसन ने भारत के स्टार बल्लेबाज शुभमन गिल को चुना है। महिला टीम की पूर्व कप्तान और दिग्गज बल्लेबाज मिताली राज ने भी शुभमन गिल को वर्ल्ड कप में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज के रूप में चुना है। मिताली के बाद दक्षिण अफ्रीका के पूर्व तेज गेंदबाज डेल स्टेन ने बाबर आजम का नाम लिया है।

भारतीय टीम के पूर्व सलामी बल्लेबाज गौतम गंभीर ने इंग्लैंड के कप्तान जोश बटलर को वर्ल्ड कप से सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज के रूप में चुना है। वहीं इरफान पठान ने विराट कोहली का नाम लिया है। पाकिस्तान टीम के पूर्व दिग्गज तेज गेंदबाज वकार यूनिस ने भी शुभमन गिल को सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी के रूप में चुना है। वहीं पियूष चावला ने भी शुभमन गिल का नाम लिया है। शुभमन गिल का दबदबा अन्य खिलाड़ियों के तुलना में अधिक दिखा है। ऐसे में देखना दिलचस्प होगा कि उनके लिए यह वर्ल्ड कप कितना खास रहेगा।

Quick Links

Edited by Rahul
Be the first one to comment