वेस्टइंडीज (West Indies) के खिलाफ तीसरे टी20 मुकाबले में भारतीय टीम (Indian Team) की जीत के हीरो सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) रहे। उन्होंने 44 गेंदों पर 76 रनों की तूफानी पारी खेली। इस जीत के साथ टीम इंडिया ने एक बार फिर से सीरीज में बढ़त हासिल कर ली। सूर्यकुमार यादव को प्लेयर ऑफ़ द मैच चुना गया। उन्होंने अपनी पारी को लेकर अहम प्रतिक्रिया दी।
सूर्यकुमार यादव ने कहा कि चीजें जिस तरह से चलीं उससे वास्तव में खुश हूँ। रोहित के वापस अंदर जाने के बाद किसी के लिए 15-17 ओवर बल्लेबाजी करना महत्वपूर्ण था। हमने कल देखा कि दूसरी पारी में क्या हुआ था। किसी के लिए गहरी बल्लेबाजी करना और गेम जीतना महत्वपूर्ण था, इसी पर मैंने ध्यान केंद्रित किया है। बस खुद का समर्थन किया और इसका आनंद लिया।
गौरतलब है कि सूर्यकुमार यादव 165 रनों के लक्ष्य का पीछा करने के लिए रोहित शर्मा के साथ ओपनर के तौर पर आए थे। इसके बाद रोहित शर्मा दूसरे ओवर में पीठ की चोट के कारण मैदान से बाहर चले गए। वह रिटायर्ड हर्ट हो गए। सूर्यकुमार यादव ने यहाँ से अपनी जिम्मेदारी का निर्वहन काफी अच्छी तरह से किया और 44 गेंदों में 76 रनों की पारी खेली। इस तरह टीम इंडिया ने 19 ओवर में 3 विकेट पर 165 रन बनाते हुए जीत दर्ज की।
भारतीय टीम ने टॉस जीतकर वेस्टइंडीज को बैटिंग के लिए बुलाया था। हालांकि वेस्टइंडीज की टीम बड़ा स्कोर खड़ा करने में नाकाम रही। इसके कारण टीम इंडिया ने आसान लक्ष्य को हासिल कर लिया। सीरीज में फिलहाल भारतीय टीम 2-1 से आगे चल रही है। आने वाले दो मैचों में से टीम इंडिया एक में भी जीत दर्ज करती है तो सीरीज अपने नाम कर लेगी। दोनों मुकाबले यूएस के फ्लोरिडा में खेले जाने हैं।