वेस्टइंडीज के खिलाफ दूसरे टी20 मुकाबले में भारतीय टीम (Indian Cricket Team) को मिली हार को लेकर पूर्व तेज गेंदबाज वेंकटेश प्रसाद ने तीखी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा कि भारतीय टीम के अंदर जीत के लिए वो जोश और जज्बा नहीं देखने को मिलता है। वेंकटेश प्रसाद के मुताबिक आईपीएल का आगाज होने के बाद से ही भारत ने एक बार भी टी20 वर्ल्ड कप का टाइटल नहीं जीता है और इससे पता चलता है कि टीम के अंदर जीतने की भूख नहीं रही है।
भारतीय टीम को लगातार दूसरे टी20 मैच में भी हार का सामना करना पड़ा। भारत ने पहले बल्लेबाजी की और निर्धारित 20 ओवरों में सात विकेट खोकर 152 रन बनाए। जवाब में वेस्टइंडीज ने 18.5 ओवर में ही 8 विकेट खोकर टार्गेट को हासिल कर लिया। वेस्टइंडीज ने पहले टी20 में भी भारत को 4 रन से मात दी थी। अब दोनों देशों के बीच तीसरा टी20 इंटरनेशनल मैच मंगलवार को खेला जाएगा। भारत के लिए यह मुकाबला करो या मरो वाला होगा।
वेंकटेश प्रसाद ने भारतीय टीम में जोश और जज्बे की कमी बताई
वेंकटेश प्रसाद टीम इंडिया के परफॉर्मेंस से बिल्कुल भी खुश नहीं हैं। उन्होंने आईपीएल पर भी सवाल उठा दिए। वेंकटेश ने ट्वीट करके कहा,
ये बहुत ही साधारण प्रदर्शन है। 2007 के टी20 वर्ल्ड कप के बाद आईपीएल शुरु हो गया और उसके बाद से हम 7 बार में एक बार भी टी20 वर्ल्ड कप का टाइटल नहीं जीत पाए। हम सिर्फ एक बार फाइनल में पहुंचे लेकिन खिताब नहीं जीत सके। टीम के अंदर जीत के लिए उस जज्बे और भूख की कमी दिखती है।
आपको बता दें कि भारतीय टीम ने 2007 में एम एस धोनी की अगुवाई में टी20 वर्ल्ड कप का टाइटल जीता था लेकिन उसके बाद से टीम इंडिया दोबारा खिताब नहीं जीत पाई। आईपीएल का आगाज होने के बाद कई बेहतरीन खिलाड़ी निकले लेकिन टीम टाइटल नहीं जीत पाई।