टीम इंडिया (Team India) के दिग्गज खिलाड़ी दिनेश कार्तिक (Dinesh Karthik) ने राष्ट्रीय टीम के लिए फिर से खेलने की इच्छा जताई है और उनका लक्ष्य एक बार फिर से टीम में वापसी करने का होगा। उनका मानना है कि वह टीम इंडिया के लिए के फिनिशर का किरदार निभा सकते हैं। खासतौर पर टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में वह इस रोल को निभाना चाहेंगे। ANI को दिए गए इंटरव्यू में उन्होंने अपनी बल्लेबाजी और टीम इंडिया के लिए फिनिशर का रोल निभाने को लेकर बड़ी प्रतिक्रियाएं रखी है।
दिनेश कार्तिक ने टीम इंडिया के लिए आखिर बार वर्ल्ड कप 2019 के सेमीफाइनल में शिरकत की थी। उसके बाद से वह किसी भी फॉर्मेट में वापसी नहीं कर पायें हैं। उन्होंने अपनी वापसी को लेकर कहा कि, 'मैं वास्तव में देश के लिए फिर से खेलने की महत्वाकांक्षा रखता हूं और मैं हर संभव प्रयास करना चाहता हूं, यही मेरा अंतिम लक्ष्य है। मैं ट्रेनिंग और अभ्यास करता हूं और मैं अभी जो कुछ भी करता हूं वह उस लक्ष्य की ओर काम कर रहा है। मेरे लिए अगले तीन साल तक और खेलने का लक्ष्य है और इसके लिए मैं सब कुछ कर सकता हूं।'
उन्होंने इस सन्दर्भ में आगे बताया और कहा कि, 'इसलिए मैं तमिलनाडु के लिए सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी और विजय हजारे खेलता हूं। एक राज्य टीम के रूप में हमें जिस तरह की सफलता मिली है, वह बेहतरीन है और उस सफर का हिस्सा होने के नाते मैंने इसका भरपूर आनंद लिया है। मेरा मुख्य उद्देश्य देश के लिए फिर से खेलना है, खासकर टी20 फॉर्मेट में। टी20 कुछ ऐसा फॉर्मेट है, जिसके लिए मेरे अन्दर वापसी की आग अभी भी बहुत तेज जल रही है। यहां तक कि पिछले टी20 विश्व कप में भी भारत के मुख्य केंद्र में से एक फिनिशर का था और यह एक ऐसी भूमिका है जिसे मैं बहुत उत्सुकता से देख रहा हूं।'