ऑस्ट्रेलियाई (Australia Women Cricket Team) महिला क्रिकेटर एश्ले गार्डनर (Ashleigh Gardner) ने महिला टेस्ट क्रिकेट इतिहास में बड़ा रिकॉर्ड कायम किया है। इस ऑफ स्पिनर ने इंग्लैंड (England Women Cricket Team) के खिलाफ खेले गए महिला एशेज सीरीज (Women Ashes 2023) के इकलौते टेस्ट में एक पारी में 8 और मैच में कुल 12 विकेट लेकर एक नया कीर्तिमान हासिल किया है।
गार्डनर ने शानदार गेंदबाजी करते हुए पहली पारी में इंग्लैंड के चार बल्लेबाज को पवेलियन का रास्ता दिखाया, जबकी दूसरी पारी में उन्होंने 66 रन देकर 8 विकेट झटके, जिसके उपरांत ऑस्ट्रेलिया ने इंग्लैंड को इस मुकाबले में 89 रनों से हरा दिया और एशेज सीरीज पर अपना कब्जा जमा लिया।
ऐसा करने वाली दूसरी महिला खिलाड़ी बनी गार्डनर
एक टेस्ट मैच की दोनों पारियों में कुल 12 या उससे अधिक विकेट लेने वाली गार्डनर दूसरी महिला खिलाड़ी बन गयी है। एक टेस्ट में सबसे ज्यादा विकेट लेने का रिकार्ड पाकिस्तान की गेंदबाज साइजा खान के नाम है, जिन्होंने एक टेस्ट मैच की दोनों पारियों को मिलाकर कुल 13 विकेट लिए है। उन्होंने ये कारनामा साल 2004 में वेस्टइंडिज के खिलाफ खेलता हुए किया था।
इस लिस्ट में तीसरे, चौथे और पांचवे नंबर पर ऑस्ट्रेलिया की इआर विलसन, इंग्लैंड की जेएम ग्रीनवूड और एलसी पियरसन शामिल है। इन तीनों ने सयुंक्त रुप से एक टेस्ट मैच में 11-11 विकेट लिए है।
अगर इस मैच की बात की जाए तो ऑस्ट्रेलिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए अपनी पहली पारी मे 473 रन बनाए थे। इंग्लैंड ने इसके जवाब में अपनी पहली पारी 463 रनों पर खत्म की। ऑस्ट्रेलिया दूसरी पारी में 10 रनों की बढ़त के साथ उतरी, जिसके बाद उसने दूसरी पारी में 257 रन बनाये और इंग्लैंड को 268 रनों का लक्ष्य दिया, मगर अंग्रेजो की पूरी टीम गार्डनर की घातक ऑप स्पिन गेंदबाजी के सामने 178 रनों पर ढेर हो गई, और ऑस्ट्रेलिया ने इस मुकाबले को अपने नाम कर लिया।
बता दें कि ये ऑस्ट्रेलिया की 2015 के बाद पहली बार एशेज सीरीज का टेस्ट मैच अपने नाम किया है।