नॉटिंघम के ट्रेंट ब्रिज ग्राउंड पर खेले जा रहे महिला एशेज के एकमात्र टेस्ट मैच में ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम (Australia) ने 89 रनों की बड़ी जीत इंग्लैंड (England) के खिलाफ दर्ज कर ली ह।ै इस टेस्ट मैच के पांचवें दिन इंग्लैंड क्रिकेट टीम 152 रनों की आवश्यकता थी तो ऑस्ट्रेलिया को केवल 5 विकेट लेने की जरूरत थी और मेहमान टीम ने यह कारनामा मैच के पहले ही सत्र में हासिल कर लिया। इंग्लैंड टीम दूसरी पारी में 178 रनों पर ऑल आउट हो गई और ऑस्ट्रेलिया ने 89 रनों से बाजी मार ली। कंगारू टीम की तरफ से एश्ले गार्डनर ने इस मुकाबले की दोनों पारियों में 12 विकेट प्राप्त किये, जिसके लिए उन्हें प्लेयर ऑफ़ द मैच के खिताब से नवाजा गया।
ऑस्ट्रेलिया ने इस मैच का टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया था और पहली पारी में 473 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया, जिसमें एनाबल सदरलैंड के जबरदस्त शतक और एलिस पेरी के 99 रनों का अहम योगदान रहा। इसके जवाब में इंग्लैंड ने भी पलटवार किया और टैमी ब्युमोंट के लाजवाब दोहरे शतक की बदौलत 463 रन बनाये। एश्ले गार्डनर ने सबसे ज्यादा 4 विकेट प्राप्त किये। पहली पारी के आधार पर मेहमान टीम ने 10 रनों की बढ़त हासिल की। दूसरी पारी में ऑस्ट्रेलिया केवल 257 रनों पर ऑल आउट हो गई। बेथ मूनी और एलिसा हीली ने शानदार अर्धशतक जमाये, तो सोफी एक्लेस्टोन ने इस मैच की दोनों पारियों में 5-5 विकेट हासिल किये।
ऑस्ट्रेलिया ने 10 रनों की बढ़त और दूसरी पारी में 257 रनों की मदद से मेजबान टीम के सामने 268 रनों का चुनौतीपूर्ण लक्ष्य रखा। चौथे दिन का खेल समाप्त होने पर इंग्लैंड ने 116/5 का स्कोर बना लिया था और जीत के लिए आज 152 रनों की जरूरत थी लेकिन एश्ले गार्डनर की तूफानी गेंदबाजी के आगे इंग्लैंड की टीम बिखर गई। गार्डनर ने दूसरी पारी में 8 विकेट प्राप्त किये और महिला टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में बड़ा कारनामा हासिल किया। इंग्लैंड की तरफ से दूसरी पारी में डेनियल वयाट ने 54 रनों की पारी खेली बाकी सभी बल्लेबाज फ्लॉप रहे।
इस टेस्ट मैच के बाद दोनों टीमों के बीच अब टी20 श्रृंखला का आयोजन होगा, जिसकी शुरुआत 1 जुलाई से होगी। टी20 मैचों के बाद वनडे सीरीज का आयोजन 12 जुलाई से किया जायेगा।