विमेंस एमर्जिंग एशिया कप 2023 (Women's Emerging Teams Cup 2023) का खिताब भारतीय टीम ने जीत लिया है। हांगकांग में खेले गए इस टूर्नामेंट के फाइनल मैच में महिला इंडिया-ए टीम ने महिला बांग्लादेश-ए की टीम को 31 रनों से मात देते हुए इतिहास रच दिया है। वहीं, विजेता बनने के बाद टीम इंडिया के खिलाड़ियों ने ट्रॉफी के साथ शानदार तरीके से जश्न मनाया जिसका वीडियो बीसीसीआई ने सोशल मीडिया पर शेयर किया है।
बता दें कि इस टूर्नामेंट में कुल 8 टीमों ने हिस्सा लिया था। फाइनल मुकाबले में भारतीय टीम ने वृंदा दिनेश (36 रन) और कनिका आहूजा (30* रन) की पारियों की मदद से 7 विकेट खोकर 127 रन बनाये। जवाबी पारी में भारतीय टीम की जबरदस्त गेंदबाजी के सामने बांग्लादेशी खिलाड़ी बेबस नजर आये और पूरी टीम 19.2 ओवरों में 96 रनों पर ढेर हो गई। भारत की ओर से श्रेयंका पाटील सबसे सफल गेंदबाजी रहीं। उन्होंने अपने चार ओवर के स्पेल में महज 13 रन खर्च करके 4 बल्लेबाजों का शिकार किया।
वहीं, मैच के बाद उमा छेत्री की अगुवाई वाली टीम इंडिया का पूरा स्क्वाड मस्ती के मूड में नजर आया जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर खूब पसंद किया जा रहा है। वीडियो में पूरी टीम बेहद खास अंदाज में ट्रॉफी के साथ इस बड़ी जीत का जश्न मनाती नजर आ रही है।
आप भी देखें यह वीडियो:
टूर्नामेंट में भारतीय टीम के प्रदर्शन पर एक नजर
महिला भारतीय टीम-ए ने टूर्नामेंट का पहला मैच हांगकांग के विरुद्ध खेला था जिसमें टीम ने 9 विकेट से शानदार जीत दर्ज की थी। वहीं, नेपाल और पाकिस्तान-ए की टीम के खिलाफ खेले जाने वाले मैच बारिश के चलते रद्द हो गए थे। इसके बाद सेमीफाइनल मैच में भारत का सामना श्रीलंका की टीम से होना था लेकिन ये मैच तय तारीख को बारिश की वजह से नहीं खेला जा सका था।
इसके बाद सेमीफाइनल मैच के लिए रखे गए रिजर्व डे पर भी बारिश ने खलल डाला और मुकाबला ड्रा हो गया था। ऐसे में भारतीय टीम ग्रुप-A की अंक तालिका में टॉप पर रहने के आधार पर फाइनल में जगह बनाने में कामयाब हो गई थी।