महिला प्रीमियर लीग (Women's Premier League 2023) की तैयारियां शुरू हो गई हैं। जैसे ही 5 टीमों की घोषणा हुई है वैसे ही इन टीमों ने अपने कोचिंग स्टाफ में दिग्गज खिलाड़ियों को शामिल करने की तैयारी शुरू कर दी है। गुजरात जायन्ट्स ने जहाँ मिताली राज को मेंटर और एडवाइजर के रूप में अपनी टीम में शामिल कर लिया है, तो आज मुंबई इंडियंस फ्रेंचाइजी ने अपनी महिला टीम के लिए पूर्व दिग्गज तेज गेंदबाज झूलन गोस्वामी (Jhulan Goswami) को गेंदबाजी कोच और मेंटर के रूप में चुन लिया है। इस खबर की पुष्टि टीम इंडिया के पूर्व कप्तान सौरव गांगुली (Sourav Ganguly) ने की है।
ईडन गार्डंस में प्रेस से हुई बातचीत के दौरान बीसीसीआई के पूर्व अध्यक्ष और दिल्ली कैपिटल्स के मौजूदा डायरेक्टर ऑफ़ क्रिकेट सौरव गांगुली ने इस सन्दर्भ में कहा कि, 'झूलन गोस्वामी मुंबई चली गई हैं। हमने भी उन्हें दिल्ली टीम में शामिल होने का ऑफर दिया था लेकिन उन्होंने मुंबई जाने का फैसला लिया है।'
40 वर्षीय भारतीय महिला टीम की दिग्गज खिलाड़ी रही झूलन गोस्वामी ने पिछले साल अपना आखिरी अंतरराष्ट्रीय मुकाबला खेला था। दिल्ली कैपिटल्स ने झूलन को अपनी टीम में शामिल करने की इच्छा जताई थी लेकिन मुंबई इंडियंस ने अंत में बाजी मार ली है।
आपको बता दें कि ख़बरों के अनुसार महिला प्रीमियर लीग का ऑक्शन इस महीने की 11 या 12 तारीख को हो सकता है। यह नीलामी दिल्ली या मुंबई में हो सकती है, जिसपर बीसीसीआई आने वाले कुछ दिनों में बड़ा फैसला ले सकती है। बीसीसीआई इससे पहले 6 फरवरी को यह नीलामी करवाने का विचार कर रही थी। ESPNcricinfo के अनुसार महिला प्रीमियर लीग की शुरुआत अगले महीने 4 मार्च से हो सकती है और समापन 24 मार्च को होगा। आपको बता दें कि फ़िलहाल दक्षिण अफ्रीका में महिला टी20 विश्व कप का आयोजन होने वाला है, जहाँ टीम इंडिया की खिलाड़ी हिस्सा लेने के लिए पहुँच गई हैं।