महिला टी20 चैलेंज में सुपरनोवाज ने करीबी मुकाबला में ट्रेलब्लेजर्स को 2 रन से हराकर टूर्नामेंट के फाइनल में जगह बना ली। पहले बल्लेबाजी करते हुए सुपरनोवाज ने 6 विकेट पर 146 रनों का स्कोर बनाया। जवाब में खेलते हुए ट्रेलब्लेजर्स 5 विकेट पर 144 रन ही बना पाई और मुकाबला हार गई। सुपरनोवाज की टीम नेट रन रेट के आधार पर वेलोसिटी को पछाड़कर फाइनल में पहुँच गई।सुपरनोवाज ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी चुनी और उनकी ओपनर बल्लेबाज प्रिया पूनिया और चमारी अटापट्टू ने पहले विकेट के लिए 89 रन जोड़े। पूनिया ने 30 रन बनाए और आउट हो गई। अटापट्टू ने तेज पारी जारी रखते हुए अर्धशतक जड़ा और 67 रन बनाकर पवेलियन लौटीं। कप्तान हरमनप्रीत कौर ने भी 31 रन जोड़े। इनके अलावा अन्य किसी भी बल्लेबाज का खास योगदान नहीं रहा और सुपरनोवाज ने 6 विकेट पर 146 रन बनाए। ट्रेलब्लेजर्स के लिए सलमा खातून। झूलन गोस्वामी और हरलीन देओल ने 1-1 विकेट झटका।लक्ष्य का पीछा करते हुए ट्रेलब्लेजर्स के लिए डीएंड्रा डोटीन और स्मृति मन्धाना ने अच्छी शुरुआत करते हुए पहले विकेट के लिए 44 रन जोड़े। डोटीन 27 और मन्धाना 33 रन बनाकर आउट हुईं। इसके बाद दीप्ति शर्मा और हरलीन देओल क्रीज पर टिककर खेल रही थी लेकिन हरलीन 15 गेंद पर 27 रन की तेज पारी खेलकर आउट हो गईं। दीप्ति एक छोर पर खड़ी रही लेकिन उनका स्ट्राइक रेट काफी धीमा रहा। अंतिम गेंद पर ट्रेलब्लेजर्स को जीतने के लिए चार रन चाहिए थे लेकिन बल्लेबाज एकलेस्टोन एक लेग बाई का रन बना पाई। दीप्ति शर्मा 40 गेंद पर नाबाद 43 रन बनाकर लौटीं और टीम को 2 रन से हार का सामना करना पड़ा। इस जीत के साथ ही सुपरनोवाज की टीम फाइनल में पहुँच गई। ट्रेलब्लेजर्स और सुपरनोवाज के बीच ही अब फाइनल मुकाबला खेला जाएगा।#Trailblazers and #Supernovas will face each other in the Final of #JioWomensT20Challenge on November 9. pic.twitter.com/ckNrsMMVDK— IndianPremierLeague (@IPL) November 7, 2020संक्षिप्त स्कोरसुपरनोवाज: 146/6ट्रेलब्लेजर्स: 144/5