"शानदार अनुभव रहा", सुपरनोवाज की खिताबी जीत की हीरो डिएंड्रा डॉटिन ने दिया बड़ा बयान

डिएंड्रा डॉटिन ने वेलोसिटी के खिलाफ 62 रन की उम्‍दा पारी खेली
डिएंड्रा डॉटिन ने वेलोसिटी के खिलाफ 62 रन की उम्‍दा पारी खेली

डिएंड्रा डॉटिन (62) (Deandra Dottin) की उम्‍दा पारी की बदौलत सुपरनोवाज (Supernovas) ने महिला टी20 चैलेंज (Women's T20 Challenge) के खिताबी मुकाबले में वेलोसिटी (Velocity) को 4 रन से मात दी। पुणे के एमसीए स्‍टेडियम में खेले गए फाइनल मैच में सुपरनोवाज ने पहले बल्‍लेबाजी की और निर्धारित 20 ओवर में 7 विकेट खोकर 165 रन बनाए। जवाब में वेलोसिटी की टीम 20 ओवर में 8 विकेट खोकर 161 रन बना सकी।

बता दें कि डॉटिन ने वेलोसिटी के खिलाफ फाइनल मुकाबले में 44 गेंदों में 62 रन बनाए। उन्‍होंने इस दौरान एक चौका जबकि चार छक्‍के जड़े। डॉटिन को उनकी पारी के लिए प्‍लेयर ऑफ द मैच चुना गया। कैरेबियाई खिलाड़ी ने प्रिया पुनिया (28) के साथ पहले विकेट के लिए 73 रन की साझेदारी की। इसके बाद उन्‍होंने कप्‍तान हरमनप्रीत कौर (43) के साथ दूसरे विकेट के लिए 58 रन की साझेदारी की। इन दोनों अहम साझेदारियों की बदौलत सुपरनोवाज ने चुनौतीपूर्ण स्‍कोर खड़ा किया।

मैच के बाद डॉटिन ने बताया कि उन्‍हें महिला टी20 चैलेंज में खेलकर कैसा महसूस हुआ। डिएंड्रा डॉटिन ने कहा, 'इस टूर्नामेंट का हिस्‍सा बनकर बहुत खुशी हुई। यहां का अनुभव अच्‍छा रहा। आप यहां आएं और अन्‍य खिलाड़‍ियों से कुछ सीखा। फिर आपका टीम के साथियों के साथ रिश्‍ता बना। आप विभिन्‍न लोगों से सीखते हो।'

डॉटिन ने बताया कि उन्‍हें टीम से भरपूर समर्थन मिला और उन्‍हें यहां घर जैसा महसूस हुआ। उन्‍होंने कहा, 'मैं थोड़ा शर्मीली हूं, लेकिन मेरे लिए यह टूर्नामेंट शानदार रहा। टीम ने मेरा समर्थन किया और मुझे सहज रखते हुए घर जैसा महसूस कराया।'

वहीं डॉटिन की साथी प्रिया पुनिया ने कहा, 'मैंने कड़ी मेहनत की और मेरे घरेलू टूर्नामेंट भी अच्‍छे बीते। टीम का प्रयास शानदार था। सुपरनोवाज में रहकर बहुत अच्‍छा महसूस होता है। मैं उत्‍साहित होने के साथ-साथ घबराई हुई भी थी। यह उतार-चढ़ाव भरा मुकाबला था। खुश हैं कि अंत में हम जीते। पूजा का गेंद के साथ प्‍लान सफल नहीं रहा, लेकिन अंत में नतीजा महत्‍वपूर्ण रहा।'