दक्षिण अफ्रीका (South Africa) में महिला टी20 विश्व कप (Women's T20 World Cup 2023) की शुरुआत कल से हो गई है। भारतीय महिला टीम (Indian Women's Cricket Team) का मुकाबला 12 फरवरी यानी कल पाकिस्तान (Pakistan) के खिलाफ होगा लेकिन उससे पहले टीम इंडिया को एक बड़ा झटका लगा है। भारत की स्टार सलामी बल्लेबाज स्मृति मंधाना (Smriti Mandhana) उंगली की चोट की वजह से पाकिस्तान के खिलाफ नहीं खेल पाएंगी। इस अहम खबर की जानकारी टीम इंडिया के हेड कोच ऋषिकेश कानितकर ने दी है।
हालांकि, कोच ऋषिकेश कानितकर ने इस सन्दर्भ यह भी बताया है कि स्मृति मंधाना को किसी भी प्रकार का फ्रैक्चर नहीं है। इसलिए वह अगले मैच में उपलब्ध रहेंगी। 15 फरवरी को टीम इंडिया का दूसरा मुकाबला वेस्टइंडीज के साथ होगा। ऋषिकेश कानितकर ने इस सन्दर्भ में कहा कि, 'स्मृति को उंगली में चोट लगी है और वह अभी भी ठीक हो रही हैं, इसलिए उनके नहीं खेलने की संभावना सबसे अधिक है। यह फ्रैक्चर नहीं है और हमें उम्मीद है कि वह दूसरे गेम से उपलब्ध रहेगी।'
कप्तान हरमनप्रीत कौर फिट और ऋचा घोष को लेकर भी दिया कोच ने बयान
ऋषिकेश कानितकर ने भारतीय कप्तान हरमनप्रीत कौर की चोट और उनकी फिटनेस को लेकर भी कहा कि, 'हरमन खेलने के लिए फिट हैं। उन्होंने पिछले दो दिनों से नेट्स में बल्लेबाजी की है, वह ठीक हैं।'
इसके अलावा भारतीय कोच ने युवा विकेटकीपर बल्लेबाज ऋचा घोष को लेकर कहा कि, 'वह एक बेहतरीन प्रतिभा है उनके सामने एक अच्छा भविष्य है। अगर वह कड़ी मेहनत करना जारी रखती हैं और अगर सब कुछ ठीक हो जाता है और वह सही रवैया बनाए रखती हैं, जो उनके पास है, तो उनके पास आकाश की सीमा होगी। यानी वह अपने करियर में बहुत कुछ हासिल कर पाएंगी।'
भारत टी20 विश्व कप के ग्रुप में बी में है, जहाँ पहला मुकाबला पाकिस्तान फिर वेस्टइंडीज और अंत में इंग्लैंड व आयरलैंड से मुकाबला होगा।