T20 World Cup : हरमनप्रीत कौर का 150वां टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच, टॉस के समय बोली बड़ी बात

India v Australia - T20 Series: Game 4
India v Australia - T20 Series: Game 4

ICC Women's T20 World Cup 2023 में आज भारतीय महिला क्रिकेट टीम (Indian Women's Cricket Team) की कप्तान और दिग्गज बल्लेबाज हरमनप्रीत कौर (Harmanpreet Kaur) आज आयरलैंड (Ireland) के खिलाफ अपने करियर का 150वां टी20 अंतरराष्ट्रीय मुकाबला खेल रही हैं। पुरुष और महिला क्रिकेट में यह आंकड़ा छूने वाली वह पहली अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी बनी हैं। आयरलैंड के खिलाफ टॉस करने आईं हरमनप्रीत कौर ने अपनी इस उपलब्धि पर भी बड़ी बात बोली है।

आयरलैंड के खिलाफ हुए टॉस में हरमनप्रीत कौर ने जीत हासिल की और पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया। उन्होंने पिच और टीम की न्यूज़ प्रदान की और उसके बाद अपनी इस बड़ी उपलब्धि को लेकर बड़ी बात बोली। उन्होंने इस सन्दर्भ में कहा कि, 'यह मेरे लिए बहुत मायने रखता है। मुझे मेरी टीम के खिलाड़ियों द्वारा भावुक करने वाला सन्देश मिला। मैं बीसीसीआई और आईसीसी का धन्यवाद देना चाहती हूँ कि हमें ज्यादा से ज्यादा मैच खेलने को मिल रहे हैं।'

पिछले मुकाबले इंग्लैंड के खिलाफ खेलते हुए हरमनप्रीत कौर ने टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा के रिकॉर्ड को तोड़ दिया था। पुरुष और महिला दोनों में सबसे ज्यादा टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेलने का वर्ल्ड रिकॉर्ड हरमनप्रीत कौर ने बना दिया था। इंग्लैंड के खिलाफ हरमनप्रीत कौर अपने 149वें मुकाबले में शिरकत की थी। हरमनप्रीत कौर ने रोहित शर्मा के 148 मैचों का वर्ल्ड रिकॉर्ड ध्वस्त किया था। साथ ही आज उन्होंने 150 मैचों की बड़ी उपलब्धि भी हासिल कर ली है।

आयरलैंड के खिलाफ होने वाले आज के मैच के साथ हरमनप्रीत कौर ने भारत के लिए 150 मैच खेले लिए हैं। इस मैच से पूर्व उन्होंने अपने टी20 करियर में 2993 रन बनाये हैं। इस दौरान उनका औसत 28 के करीब का रहा है, तो स्ट्राइक रेट 106.51 रहा है। हरमनप्रीत कौर ने भारत के लिए एक टी20 अंतरराष्ट्रीय शतक भी जमाया है, जबकि 9 अर्धशतकीय पारियां भी खेली हैं।

Quick Links

App download animated image Get the free App now