Womens Ashes : एलिस कैप्सी और डेविडसन-रिचर्ड्स को नहीं मिली टेस्ट टीम में जगह, इंग्लैंड ने किया अपने स्क्वॉड का ऐलान

England A Women
England A Women's International Headshots Session (Image - Getty)

इंग्लैंड महिला क्रिकेट टीम की खिलाड़ी एलिस कैप्सी (Alice Capsey) को अपने टेस्ट डेब्यू के लिए अभी और इंतजार करना पड़ेगा। वहीं, फ्रेया केम्प (Freya Kemp) चोट के बाद अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में वापसी करने जा रही है। ऑस्ट्रेलिया ए के खिलाफ होने वाले पहले टी20 मैच के लिए इंग्लैंड ए की टीम में फ्रेया केम्प का नाम शामिल किया गया है।

इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया की महिला टीम के बीच गुरुवार यानी 22 जुलाई से एशेज सीरीज (Women's Ashes) का एकमात्र टेस्ट मैच शुरू होने वाला है। इसके लिए इंग्लैंड ने अपने स्क्वॉड का ऐलान कर दिया है। इस स्क्वॉड में न तो एलिस कैप्सी को जगह मिली है, और न ही उनके साथी ऑलराउंडर खिलाड़ी एलिस डेविडसन-रिचर्ड्स (Alice Davidson-Richards) को टेस्ट स्क्वॉड में शामिल किया गया है।

इंग्लैंड ने किया महिला क्रिकेट टीम का ऐलान

एलिस डेविडसन-रिचर्ड्स ने पिछले साल टॉन्टन में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट क्रिकेट में डेब्यू किया था। उस मैच में उन्होंने शतक भी लगाया था, लेकिन गुरुवार से ट्रेंट ब्रिज में शुरू होने वाले टेस्ट मैच के लिए इंग्लैंड की टेस्ट स्क्वॉड में उनका नाम नहीं है। इन दोनों खिलाड़ियों को टेस्ट टीम की बजाय बुधवार यानी आज होने वाले टी-20 मैच के लिए इंग्लैंड वूमेन्स ए टीम के स्क्वॉड में शामिल किया गया है।

उधर, 18 वर्षीय ऑलराउंडर खिलाड़ी फ्रेया केम्प की बात करें तो वह बैक स्ट्रेस फ्रैक्चर की वजह से पिछले साल दिसंबर में हुए कैरिबियन दौरे से जल्दी वापस आ गई थी। उसके बाद वह इस महीने की शुरुआत में चार्लोट एडवर्ड्स कप में दक्षिणी वाइपर के लिए केवल बल्लेबाजी की भूमिका में लौटी थी।

महिला इंग्लैंड ए की टीम महिला ऑस्ट्रेलिया ए टीम के साथ 21, 23 और 25 जून को तीन टी20 मैच खेलेगी, और इसके बाद 28 जून, 30 जून और 2 जुलाई को 50 ओवर के तीन मैच खेलेगी।

इस बीच इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया की महिला टीम के बीच एशेज सीरीज के एकमात्र टेस्ट मैच की शुरुआत 22 जून से होगी, जो 26 जून तक चलेगी।

पहले टी20 के लिए इंग्लैंड महिला ए टीम: मैया बाउचियर, एलिस कैप्सी, एलिस डेविडसन-रिचर्ड्स, फ्रेया डेविस, चार्ली डीन, माहिका गौर, सारा ग्लेन, बेस हीथ, फ्रेया केम्प, पेज शॉल्फिल्ड, ब्रायोनी स्मिथ, लिन्से स्मिथ, लॉरेन विनफील्ड-हिल.

इंग्लैंड महिला टेस्ट टीम: हेदर नाइट (कप्तान), टैमी ब्यूमोंट, लॉरेन बेल, केट क्रॉस, सोफिया डंकले, सोफी एक्लेस्टोन, लॉरेन फाइलर, डेनिएल गिब्सन, एमी जोन्स, एम्मा लैम्ब, नेट साइवर-ब्रंट, इस्सी वोंग, डेनिएल व्याट

Quick Links

Edited by Rahul VBS
Sportskeeda logo
Close menu
WWE
WWE
NBA
NBA
NFL
NFL
MMA
MMA
Tennis
Tennis
NHL
NHL
Golf
Golf
MLB
MLB
Soccer
Soccer
F1
F1
WNBA
WNBA
More
More
bell-icon Manage notifications