WPL 2024 : गुजरात जायंट्स की लगातार चौथी हार, कप्तान की जबरदस्त बल्लेबाजी से मिली दिल्ली कैपिटल्स को जीत

Photo Courtesy : BCCI
Photo Courtesy : BCCI

महिला प्रीमियर लीग (WPL 2024) का 10वां मुकाबला गुजरात जायंट्स और दिल्ली कैपिटल्स (Gujarat Giants vs Delhi Capitals Women) के बीच बैंगलोर के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेला गया। दिल्ली कैपिटल्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 164 रनों का मुश्किल लक्ष्य गुजरात के सामने रखा जिसे पाने में गुजरात की टीम नाकाम रही। दिल्ली ने टूर्नामेंट की अपनी लगातार तीसरी जीत हासिल की है तो गुजरात को लगातार चौथी हार मिली है। इस जीत के साथ दिल्ली कैपिटल्स अंक तालिका में पहले स्थान पर आ गई है।

टॉस जीतकर गुजरात की कप्तान बेथ मूनी ने पहले गेंदबाजी करने का निर्णय किया। पहले बल्लेबाजी करने आई दिल्ली की सलामी जोड़ी ने पहले विकेट के लिए केवल 20 रन जोड़े। शेफाली वर्मा 13 रन बनाकर पवेलियन लौट गई इसके बाद एलिस कैपसी और कप्तान मेग लेनिंग के बीच 38 रनों की अहम साझेदारी हुई। कैपसी ने 27 रन बनाये लेकिन मध्यक्रम में दिल्ली का कोई भी बल्लेबाज नहीं चला जेमिमा रोड्रिग्स 7, एनाबेल सदरलैंड 20 और जेस जॉनासन 11 रन बनाकर अपना योगदान दिया। कप्तान मेग लेनिंग ने 55 रनों की शानदार अर्धशतकीय पारी खेली जिसमें 6 चौके और 1 छक्का शामिल रहा। गुजरात के लिए मेघना सिंह ने सबसे ज्यादा 4 विकेट लिए।

164 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए गुजरात की शुरुआत बेहद खराब रही। दूसरे ओवर में लौरा वोल्वार्ट बिना खाता खोले पवेलियन लौट गई। टॉप ऑर्डर में कप्तान मूनी ने 12, फिबी लिचफिल्ड ने 15 व वेदा कृष्णामूर्ति ने 12 रन ही बनाये। गुजरात की आधी टीम केवल 73 रनों पर पवेलियन लौट गई लेकिन एश्ले गार्डनर ने 40 रनों की अहम पारी खेली और टीम को लक्ष्य के करीब पहुंचाने की कोशिश की। लेकिन अंत में एक के बाद एक विकेट गिरते चले गए गुजरात ने 20 ओवर में 138/8 का स्कोर बनाया और मुकाबला जीतने से 25 रन दूर रही गई। दिल्ली के लिए जेस जॉनासन और राधा यादव ने 3-3 विकेट झटके।

Quick Links

App download animated image Get the free App now