बैंगलोर के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में आज महिला प्रीमियर लीग (WPL 2024) का चौथा मुकाबला यूपी वॉरियर्स और दिल्ली कैपिटल्स (UP Warriorz vs Delhi Capitals Women) के बीच खेला गया। पहले बल्लेबाजी करते हुए यूपी की टीम ने कुल 119/9 का स्कोर बनाया। 120 गेंदों पर मिले 120 रनों के लक्ष्य को दिल्ली कैपिटल्स ने आसानी के साथ 9 विकेट रहते हासिल कर लिया। दिल्ली कैपिटल्स ने टूर्नामेंट में पहली जीत अर्जित की जबकि यूपी की यह दूसरी लगातार हार रही।
मुकाबले की शुरुआत में दिल्ली की कप्तान मेग लेनिंग ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। यूपी की शुरुआत बेहद ही खराब रही और पहले 3 विकेट मात्र 16 रनों पर गिर गए जिसमें वृंदा दिनेश शून्य, ताहिला मैकग्राथ 1 और कप्तान एलिसा हीली 13 रन बनाकर पवेलियन लौट गई। ग्रेस हैरिस ने मध्यक्रम में आकर 17 रनों की छोटी पारी खेली लेकिन राधा यादव की फिरकी में वह भी फंस गई। नंबर 5 पर बल्लेबाजी करने आई श्वेता सेहरावत ने सबसे ज्यादा 45 रन बनाये और यूपी के स्कोर को 100 से ऊपर पहुंचाने में अपना अहम योगदान दिया। दिल्ली के लिए राधा यादव ने सबसे ज्यादा 4 विकेट और मारिजेन कैप ने 3 विकेट लिए।
120 रनों के लक्ष्य के जवाब में दिल्ली टीम के सलामी बल्लेबाजों ने एकतरफा जीत दिला दी। कप्तान मेग लेनिंग और शेफाली वर्मा ने 119 रनों की साझेदारी की। मेग लेनिंग ने 43 गेंदों पर 51 रनों की महत्वपूर्ण पारी खेली जिसमें केवल 6 चौके ही शामिल रहे, तो दूसरी छोर पर शेफाली वर्मा की तूफानी बल्लेबाजी देखने को मिली। शेफाली ने 43 गेंदों पर 64 रन बनाये उन्होंने अपनी पारी के दौरान 6 चौके और 4 छक्के जमाये। जेमिमा रोड्रिग्स ने अंत में आकर चौका जमकर दिल्ली को टूर्नामेंट की पहली जीत दिला दी।
दिल्ली अपना अगला मुकाबला 29 फरवरी को रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के खिलाफ खेलेगी, तो यूपी की अगली भिड़ंत मुंबई इंडियंस के खिलाफ 28 फरवरी को होगी।