बैंगलोर के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में आयोजित हुए महिला प्रीमियर लीग (WPL 2024) के 8वें मुकाबले में यूपी वॉरियर्स (UP Warriorz) ने गुजरात जायंट्स (Gujarat Giants) को 6 विकटों से हरा दिया है। पहले बल्लेबाजी करते हुए गुजरात ने 142/5 रनों का चुनौतीपूर्ण स्कोर खड़ा किया, जिसके जवाब में यूपी की टीम ने लक्ष्य को 16वें ओवर में ही हासिल कर अपनी लगातार दूसरी जीत हासिल की है। जबकि गुजरात की यह लगातार तीसरी हार रही है। यूपी की जीत की नायिका एक बार फिर ग्रेस हैरिस रही जिन्होंने 60 रनों की तूफानी पारी खेली।
यूपी वॉरियर्स की कप्तान एलिसा हीली ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी चुनी। गुजरात की शुरुआत बेहतरीन रही लौरा वोल्वार्ट और कप्तान बेथ मूनी ने 40 रनों की अहम साझेदारी की। मूनी ने 16 रन बनाये तो वोल्वार्ट भी 28 रनों पर पवेलियन लौट गई। इसके बाद हरलीन देओल ने भी 18 रनों का योगदान दिया। लेकिन मध्यक्रम में फिबी लिचफिल्ड के 35 रन और एश्ले गार्डनर के 30 रनों की मदद से गुजरात ने 143 रनों का चुनौतीपूर्ण लक्ष्य वॉरियर्स के सामने रखा। यूपी के लिए सोफी एक्लेस्टोन ने सबसे ज्यादा 3 विकेट झटके।
143 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए एक बार फिर सलामी बल्लेबाज किरन नवगिरे और एलिसा हीली ने टीम को बेहतरीन शुरुआत दी। 42 रनों की साझेदारी में पिछले मैच की हीरो रही किरन इस मुकाबले में केवल 12 रन बना पाई। नंबर 3 पर लीग में अपना डेब्यू कर रही चमाई अट्टापट्टू ने केवल 17 रन बनाये। मध्यक्रम में बल्लेबाजी करने आई ग्रेस हैरिस ने एक छोर संभाले रखा और अपनी टीम को एकतरफा जीत दिलाई। ग्रेस हैरिस ने 33 गेंदों पर 9 चौकों व 2 छक्कों की मदद से 60 रन बनाये। अंत में दीप्ति शर्मा ने भी उनका साथ दिया और उन्होंने नाबाद 17 रनों का योगदान दिया। गुजरात के लिए तनूजा कंवर ने सबसे ज्यादा 2 विकेट लिए तो मेघना सिंह और कैथरीन बरीस के नाम 1-1 सफलता रही।