T20 एशिया कप के विजेता का फैसला सुपर ओवर से हुआ, तीन टीमों के बीच खेली गई रोमांचक सीरीज 

Hong Kong Women
Hong Kong Women's Cricket Team

चीन के हांग्झोउ में 25 से 28 मई तक महिला ईस्ट एशिया कप (Women's Twenty20 East Asia Cup) का आयोजन किया गया, जिसमें मेजबान चीन के अलावा हांगकांग और जापान की टीमों ने हिस्सा लिया। फाइनल में हांगकांग ने रोमांचक टाई मैच के सुपर ओवर में चीन को हराकर खिताब पर कब्ज़ा किया।

Ad

राउंड रॉबिन स्टेज में सभी टीमों ने एक-दूसरे के खिलाफ 2-2 मैच खेले और कुल मिलाकर 6 मैच खेले गए। हांगकांग ने 4 मैचों में 3 जीत के साथ पहला और चीन ने 4 मैचों में 2 जीत के साथ दूसरा स्थान हासिल किया। जापान की टीम 4 मैचों में सिर्फ 1 जीत के साथ आखिरी स्थान पर थी।

हांगकांग ने चीन को 2 विकेट और जापान को 6 विकेट एवं 47 रनों से हराया, लेकिन एक मैच में उन्हें चीन ने 55 रनों से बुरी तरह हराया। चीन ने एक मैच में हांगकांग के अलावा एक मैच में जापान को 35 रनों से हराया। जापान ने अपनी एकमात्र जीत चीन के खिलाफ दर्ज की थी, जिसमें उन्होंने 11 रनों से जीत हासिल की थी।

फाइनल में चीन ने पहले खेलते हुए 17 ओवर में सिर्फ 72 रन बनाये, लेकिन जवाब में हांगकांग की टीम भी 20 ओवर में 72/9 का स्कोर ही बना सकी। सुपर ओवर में हांगकांग ने 15/0 का स्कोर बनाया, जिसके जवाब में चीन की टीम 4/2 का स्कोर ही बना सकी। फाइनल में हांगकांग की एलिसन सिउ को सिर्फ 8 रन देकर 5 विकेट लेने के लिए प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया।

हांगकांग की कैरी चैन को 77 रन बनाने के अलावा 4 विकेट लेने के लिए प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट चुना गया। चीन की हान लीली ने टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा 91 रन (4 मैच) बनाये, वहीं गेंदबाजी में हांगकांग की बेट्टी चैन ने 5 मैचों में सबसे ज्यादा 11 विकेट लिए।

Edited by Rahul VBS
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications