उत्तर-प्रदेश के ग्रेटर नोएडा में आज Moto GP Bharat इवेंट की शुरुआत हो गई है। भारतीय मोटोजीपी के दीवाने इस इवेंट के शुरू होने का बेसब्री से इंतजार कर रहे थे। मोटोजीपी भारत ग्रैंड प्रिक्स का समापन 24 सितम्बर को होगा। बता दें कि बुद्ध इंटरनेशनल सर्किट को मूल रूप से मोटोजीपी रेसिंग करने के लिए 2011 में तैयार किया गया था। हालाँकि, बाद में सुरक्षा मानकों को लेकर इसमें कुछ और बदलाव किये गए।
इस सर्किट की लम्बाई पांच किलोमीटर से अधिक है और यह मोटोजीपी के सबसे तेज सर्किटों में से एक है। इस सर्किट पर राइडर्स 300 किमी/घंटा (186 मील प्रति घंटे) से अधिक की गति प्राप्त कर सकते हैं। विश्व भर के चुनिंदा मोटोजीपी राइडर्स इस ऐतिहासिक इवेंट का हिस्सा बनने और इसे एन्जॉय करने के लिए भारत पहुंचे हैं। इसमें डुकाटी के फ्रांसेस्को बगनिया का नाम भी शामिल है।
इटली के फेमस राइडर फ्रांसेस्को बगनिया ने मोटोजीपी भारत ग्रैंड प्रिक्स में अपनी उपस्थिति से इस इवेंट की शोभा बढ़ा दी। वहीं अगले महीने से भारत में होने वाले क्रिकेट वर्ल्ड कप को देखते हुए बगनिया ने इवेंट के शुरू होने से पहले क्रिकेट खेलने का लुत्फ़ उठाया। डुकाटी कोर्स ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल पर चैंपियन फ्रांसेस्को की दो तस्वीरें शेयर की जिसमें वह बल्ले के साथ नजर आये। पोस्ट के कैप्शन में उन्होंने लिखा,
मान लीजिए कि क्रिकेट वास्तव में फ्रांसेस्को बगनिय के बस की बात नहीं है, लेकिन निश्चित तौर पर उन्होंने वहां एन्जॉय किया। इसके लिए मोटोजीपी भारत का धन्यवाद।
गौरतलब है कि 20 अलग-अलग रेसिंग इवेंट्स को तीन दिन में आयोजित किया जाएगा। मेन स्पोर्टिंग इवेंट के तहत फाइनल रेस 24 सितंबर को आयोजित होगी। इसमें प्रमुख रूप से 11 टीमों ने हिस्सा लेंगी। दुनिया के तमाम देशों से रेसिंग प्रतियोगिता के शौकीन लोग इसे देखने के लिए नोएडा पहुंच रहे हैं।