भारतीय टीम (Indian Cricket Team) ने वर्ल्ड कप (ICC Cricket World Cup 2023) का शानदार आगाज किया है। टीम इंडिया ने पहले वनडे में ऑस्ट्रेलिया को 6 विकेट से मात दी। पहले मुकाबले में टीम इंडिया के फिरकी गेंदबाजों ने कमाल का प्रदर्शन किया। खासतौर पर भारतीय टीम के स्टार स्पिनर कुलदीप यादव (Kuldeep Yadav) कमाल की गेंदबाजी करते हुए 2 विकेट अपने नाम किया था। कुलदीप पिछले कुछ समय से कमाल की फॉर्म में चल रहे हैं। इसी बीच उन्होंने करियर के उस फेज की बात जब वह आउट ऑफ फॉर्म चल रहे थे और वह क्रिकेट में मुश्किल वक्त से गुजर रहे थे।
कुलदीप ने कहा कि, 'हर किसी ने मुझसे कहा कि मेरी गेंदों को गति की जरुरत है, लेकिन किसी ने भी यह नहीं बताया कि यह कैसे होगा। टर्न होने वाली पिचों पर सबसे अहम चीज यह होती है कि गेंद किस स्पीड से घूम रही है। कम घुमाव वाली पिचों पर गति में मिश्रण करना अहम होता है।’
कुलदीप यादव ने 2021 में घुटने की सर्जरी कराई थी। उन्होंने बताया कि, 'जब मैं चोट से वापसी कर रहा था तो फिजियो आशीष कौशिक ने मुझ सलाह थी कि मेरे दाएं पैर पर भार कम होना चाहिए। रिहैब के बाद मैंने इस चीज पर काम किया और मुझे धीरे-धीरे अंतर महसूस हुआ। हालांकि यह रातों-रात नहीं हुआ मुझे लय हासिल करने में 6 महीने का वक्त लगा।’
कुलदीप यादव ने यह भी कहा कि भारतीय टीम वर्ल्ड कप के आने वाले मुकाबले में बिना तीन स्पिनर के भी उतर सकती है। उन्होंने कहा कि, 'पूरे टूर्नामेंट को लेकर आश्वस्त नहीं हूं पर लगातार कई सालों से देखा जा सकता है कि चेन्नई में आप तीन स्पिनर के साथ खेल सकते हैं। अगर विरोधियों के पास भी तीन स्पिनर होते तो बल्लेबाजी में कठिनाई हो सकती थी। मेरे अनुसार ग्लेन मैक्सवेल ने शानदार गेंदबाजी की पर उन्हें दूसरे छोर से सहायता नहीं मिली।'