World Cup 2023 : बीसीसीआई ने बॉलीवुड के शहंशाह अमिताभ बच्चन को दिया गोल्डन टिकट, शेयर की खास तस्वीर

जय शाह और अमिताभ बच्चन (Photo Courtesy: BCCI Twitter)
जय शाह और अमिताभ बच्चन (Photo Courtesy: BCCI Twitter)

भारत में होने वाले आगामी वर्ल्ड कप 2023 (World Cup 2023) की तैयारियां जोरों पर चल रही है। 5 अक्टूबर से शुरु होने वाले क्रिकेट के महाकुंभ के लिए पूरा देश बेसब्री से इंतजार कर रहा है। इन्हीं खास तैयारियों के बीच भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) को गोल्डन टिकट दिया है। बीसीसीआई सचिव जय शाह (Jay Shah) ने अमिताभ बच्चन को अपने हाथों से यह टिकट प्रदान किया।

बीसीसीआई ने अमिताभ बच्चन को दिया गोल्डन टिकट

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने अपने ऑफिशियल ट्विटर अकाउंट से इसकी जानकारी देते हुए फोटो शेयर किया है। इस फोटो में बीसीसीआई सचिव जय शाह अमिताभ बच्चन को आगामी वनडे वर्ल्ड कप का टिकट दे रहे हैं। इस फोटो के साथ बीसीसीआई ने खास नोट भी अमिताभ बच्चन के लिए लिखा है। बीसीसीआई ने लिखा कि ‘हमारे गोल्डन प्रतीकों के लिए गोल्डन टिकट, बीसीसीआई सचिव जय शाह को ‘मिलेनियम सुपरस्टार’ श्री अमिताभ बच्चन जी को गोल्डन टिकट देने का सौभाग्य प्राप्त हुआ। एक महान अभिनेता और एक समर्पित क्रिकेट प्रेमी, श्री बच्चन का भारतीय टीम के प्रति अटूट समर्थन हम सभी को प्रेरित करता रहता है। हम उनके हमारे साथ आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप 2023 में जुड़ने को लेकर रोमांचित हैं।’

आपको बता दें कि वनडे वर्ल्ड कप से पहले भारतीय टीम फिलहाल एशिया कप 2023 खेल रही है। यहां सोमवार को भारतीय टीम ने कमाल का प्रदर्शन करते हुए बारिश से बाधित मुकाबले में नेपाल को 10 विकेट से करारी शिकस्त दी थी। भारतीय टीम के लिए वर्ल्ड कप से पहले एशिया कप टूर्नामेंट काफी महत्वपूर्ण माना जा रहा है। इस टूर्नामेंट के जरिए टीम इंडिया अपनी पूरी ताकत को भांपना चाहेगी। वहीं एशिया कप का टूर्नामेंट अगर टीम इंडिया जीत पाती है तो वर्ल्ड कप से पहले यह टीम के कॉन्फिडेंस के लिए बहुत खास होगा। इस बार भारत में वर्ल्ड कप का आयोजन होना है ऐसे में टीम इंडिया पर खिताब जीतने का भी दवाब काफी ज्यादा है।

Quick Links

Edited by Rahul VBS
App download animated image Get the free App now