WPL 2023: 'एलिसा हीली को 70 लाख में खरीदना नीलामी में सबसे बड़ी बात रही', पूर्व भारतीय की बड़ी प्रतिक्रिया

Australia v New Zealand - ICC Women
महिला प्रीमियर लीग का उद्घाटन सीजन 4 मार्च से शुरू होगा

भारतीय क्रिकेटर अभिनव मुकुंद (Abhinav Mukund) ने 13 फरवरी को महिला प्रीमियर लीग (Women's Premier League) के उद्घाटन संस्‍करण के लिए मुंबई के जियो वर्ल्‍ड कंवेंशन सेंटर पर संपन्‍न हुई खिलाड़‍ियों की नीलामी में यूपी वॉरियर्ज (UP Warriorz) की जमकर तारीफ की है। उन्होंने यूपी टीम द्वारा ऑस्‍ट्रेलिया (Australia Women Cricket team) की स्‍टार क्रिकेटर एलिसा हीली (Alyssa Healy) को 70 लाख रुपये में खरीदा जाना बेहतरीन बताया है।

Ad

महिला प्रीमियर लीग के लिए हुई नीलामी में पांच फ्रेंचाइजी मुंबई इंडियंस, गुजराज जायंट्स, यूपी वॉरियर्ज, दिल्‍ली कैपिटल्‍स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने हिस्‍सा लिया। अभिनव मुकुंद ने स्‍पोर्ट्स18 के साथ बातचीत करते हुए कहा कि, 'यूपी वॉरियर्ज ने शानदार टीम बनाई है। मुझे लगा कि एलिसा हीली को 70 लाख रुपये में खरीदना इस नीलामी में सबसे बड़ी बात रही। भारतीय खिलाड़‍ियों पर काफी पैसा लगाया गया और ऐसे में यूपी वॉरियर्ज ने अपने विदेशी खिलाड़‍ियों का पूल अच्‍छा तैयार किया। यूपी ने ताहलिया मैक्‍ग्रा (1.4 करोड़ रुपये) और एलिसा हीली (70 लाख रुपये) को खरीदा और बहुत अच्‍छा काम किया है।'

यूपी वॉरियर्स की टीम से संतुष्‍ट नजर आए अभिनव मुकुंद ने आगे कहा कि कि पांचों फ्रेंचाइजी में सबसे शानदार प्रदर्शन यूपी वॉरियर्ज का रहा। मुकुंद ने यूपी वॉरियर्ज की रणनीति की तारीफ की। उन्‍होंने कहा कि यूपी की रणनीति मजबूत थी और फ्रेंचाइजी के पास ऐसे खिलाड़ी हैं कि वो टूर्नामेंट के दौरान सबसे खतरनाक टीमों में से एक बनेगी।'

तमिलनाडु के बल्‍लेबाज ने साथ ही कहा कि यूपी ने कुछ मूल्‍यवान खिलाड़‍ियों को खरीदा और ज्‍यादा खर्चा नहीं किया। मुकुंद के मुताबिक टीम ने अच्‍छे विकल्‍प भी तैयार रखे हैं और उन्‍हें मैदान में बेहतरीन एकादश उतारने में कोई दिक्‍कत नहीं होगी। अभिनव मुकुंद ने कहा, 'मैं पहली तीन पसंद एक्‍लेस्‍टोन, दीप्ति शर्मा और मैक्‍ग्रा को अलग कर दूं तो यूपी वॉरियर्स ने ज्‍यादा खर्चा नहीं किया। मेरे ख्‍याल से नई फ्रेंचाइजी के हिसाब से गुजरात जायंट्स से बेहतर नीलामी उनके लिए रही।'

Quick Links

Edited by Rahul VBS
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications