बीसीसीआई ने WPL ऑक्शन के लिए एक महिला को नीलामीकर्ता के रूप में चुना

WPL का पहला सीजन 4 से 26 मार्च के बीच मुंबई के ब्रेबोर्न और डीवाई पाटिल स्टेडियम में खेला जायेगा
WPL का पहला सीजन 4 से 26 मार्च के बीच मुंबई में खेला जायेगा

महिला प्रीमियर लीग (WPL 2023) के प्रथम संस्करण की शुरुआत 4 मार्च से होनी है लेकिन उसके लिए होने वाला ऑक्शन 13 फरवरी को दोपहर 2:30 बजे से मुंबई में जिओ वर्ल्ड कन्वेंशन सेंटर में होगा। इस ऑक्शन में देश-विदेश से कुल 409 खिलाड़ी शामिल होंगी। इस दौरान भारतीय कप्तान हरमनप्रीत कौर और उपकप्तान स्मृति मंधाना उन खिलाड़ियों में शामिल रहेंगी, जो ऑक्शन में सबसे महंगी बिक सकती हैं। इस नीलामी की एक ख़ास बात और सामने निकल कर आई है। भारतीय क्रिकेट बोर्ड ने नीलामी करने के लिए एक महिला को नीलामकर्ता की बड़ी जिम्मेदारी देने का विचार किया है।

बीसीसीआई ने इस सन्दर्भ में कहा है कि, 'आधुनिक और समकालीन भारतीय कला के लिए मुंबई स्थित कला संग्राहक सलाहकार और आर्ट इंडिया कंसल्टेंट्स फर्म में भागीदार मल्लिका आडवाणी सोमवार को नीलामी की देखरेख करेंगी। आपको बता दें कि पुरुष आईपीएल संस्करण के लिए ह्यूग एडमीड्स, रिचर्ड मैडली और चारू शर्मा नीलामी में नीलामीकर्ता की जिम्मेदारी निभा चुके हैं।

WPL का उद्घाटन सीजन 4 से 26 मार्च के बीच मुंबई के ब्रेबोर्न और डीवाई पाटिल स्टेडियम में खेला जायेगा। इससे पहले बीसीसीआई ने नीलामी की जानकारी देते हुए बताया कि उसे 1525 रजिस्ट्रेशन मिले, जिनमें से 246 भारतीय और 163 विदेशी खिलाड़ियों ने फाइनल लिस्ट में जगह बनाई। 409 खिलाड़ियों में 202 कैप्ड, 199 अनकैप्ड और 8 खिलाड़ी एसोसिएट देशों से हैं।

हालाँकि, लिस्ट में शामिल की गईं 409 खिलाड़ियों में से केवल 90 को डब्ल्यूपीएल के उद्घाटन सत्र में भाग लेने के लिए तैयार पांच टीमों द्वारा चुना जाएगा, जिनमें से 30 स्थान विदेशी क्रिकेटरों को दिए गए हैं। ऑक्शन में 50 लाख सर्वोच्च रिज़र्व प्राइस है और 24 खिलाड़ियों ने इस ब्रैकेट को चुना है। टीम इंडिया की कप्तान हरमनप्रीत कौर, स्मृति मंधाना, दीप्ति शर्मा और भारत की अंडर-19 टी20 वर्ल्ड कप विजेता कप्तान शैफाली वर्मा और एलिस पेरी, सोफी एक्लेस्टन, सोफी डिवाइन और डियांड्रा डॉटिन जैसी 13 विदेशी खिलाड़ियों ने भी खुद को सर्वोच्च रिज़र्व प्राइस वाले ब्रैकेट में रखा है।

Quick Links

App download animated image Get the free App now