गुजरात जायन्ट्स ने लॉन्च की WPL 2023 की जर्सी, कप्तान की जल्द होगी घोषणा

Rahul
Photo Courtesy : Gujarat Giants Twitter
Photo Courtesy : Gujarat Giants Twitter

आईपीएल (IPL) के बाद पहली बार महिला संस्करण की शुरुआत होने वाली है। महिला प्रीमियर लीग (WPL 2023) की शुरुआत में अब केवल कुछ ही दिनों का समय बाकी रह गया है। इस लीग में 5 महिला टीमें हिस्सा लेंगी, जिसमें रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB), दिल्ली कैपिटल्स (DC), गुजरात जायंट्स (GJ), यूपी वॉरियर्ज (UPW) और मुंबई इंडियंस (MI) की टीम शामिल है। आगामी WPL 2023 के पहले संस्करण के लिए गुजरात जायन्ट्स (Gujarat Giants) ने अपनी महिला टीम की जर्सी को लॉन्च कर दिया है।

गुजरात जायन्ट्स फ्रैंचाइज़ी ने सोशल मीडिया के माध्यम से एक वीडियो शेयर किया, जिसमें जर्सी का अनावरण अच्छे से किया और साथ में लिखा गया है कि, 'आपके लिए पेश करते हुए, WPL के पहले सीज़न के लिए हमारी जर्सी। शानदार जर्सी हमारी शेरनियों (खिलाड़ियों) के जुनून और उत्साह को दर्शाती है जो पहले सीज़न में अपना सब कुछ न्योछावर करने के लिए तैयार हैं। आपको बता दें कि इस जर्सी पर ऑस्ट्रेलिया की खिलाड़ी एश्ले गार्डनर का नाम लिखा है और दर्शकों ने उम्मीद जताई है कि उन्ही को गुजरात का कप्तान चुना जायेगा।

🥁 𝐃𝐫𝐮𝐦𝐫𝐨𝐥𝐥𝐬 🥁Presenting to you, our jersey for the inaugural @wplt20 season. The glorious jersey depicts the passion & enthusiasm of our lionesses who are set to give it their all in the first ever season! 🤍🏏🔥[1/2] https://t.co/zC5951U4jB

गुजरात की टीम जल्द करेगी कप्तान की घोषणा

गुजरात जायन्ट्स ने जर्सी लॉन्च के ट्वीट से पहले एक और ट्वीट किया, जिसमें उन्होंने अपनी टीम के कप्तान की घोषणा जल्दी करने के लिए कहा है। इस सन्दर्भ में उन्होंने ट्वीट के कैप्शन में लिखा कि. 'क्या आप अनुमान लगा सकते हैं कि उद्घाटन सत्र में हमारे खिलाड़ियों का नेतृत्व कौन करेगा?' दर्शकों ने भी कमेन्ट करते हुए एश्ले गार्डनर का नाम लिया है साथ में बेथ मूनी का भी अनुमान लगाया है। इस लिस्ट में हरलीन देओल का नाम भी कुछ दर्शकों ने कमेन्ट बॉक्स में लिखा है। आपको बता दें कि गुजरात टीम का पहला मैच मुंबई इंडियंस के खिलाफ 4 मार्च को खेला जायेगा और उस मुकाबले से टूर्नामेंट का आगाज़ भी होगा।

Can you guess who will take the helm to lead our #Giants in the inaugural season? 👸🏻 #WPLStay tuned for the big reveal! 👤👀 Let's see who guesses it correctly. 💬👇🏻 #WPL #WPL2023 #WomensCricket #WomensIPL #WomensPremierLeague #Adani #CricketLovers @wplt20 https://t.co/TR03iwXB4b

Quick Links

Edited by Rahul
Be the first one to comment