WPL 2023 की ग्रैंड ओपनिंग में बॉलीवुड स्टार्स के साथ AP Dhillon करेंगे परफॉर्म, हुआ आधिकारिक ऐलान 

Neeraj
महिला प्रीमियर लीग का पहला मैच 4 मार्च को मुंबई इंडियंस और गुजरात जायंट्स के बीच खेला जाएगा
महिला प्रीमियर लीग का पहला मैच 4 मार्च को मुंबई इंडियंस और गुजरात जायंट्स के बीच खेला जाएगा

महिला प्रीमियर लीग (Women's Premier League) 2023 की शुरुआत 4 मार्च से हो रही है। ये विमेंस प्रीमियर लीग का उद्घाटन सीजन होगा। पहले सत्र को ग्रैंड बनाने के लिए बीसीसीआई ने पूरी जोरों-शोरों से तैयारी शुरू कर दी है। बता दें कि, टूर्नामेंट का पहला मैच गुजरात जायंट्स और मुंबई इंडियंस के बीच मुंबई के डीवाई पाटिल स्टेडियम में खेला जायेगा।

इस मैच से पहले स्टेडियम में ग्रैंड ओपनिंग का सेलिब्रेशन मनाया जायेगा जिसमें बॉलीवुड अभिनेत्रियां कियारा आडवाणी और कृति सेनन परफॉर्मेंस देंगी। वहीं, इन दोनों के अलावा फेमस पंजाबी सिंगर AP Dhillon भी अपने गानों के साथ फैंस का मनोंरजन करते नजर आएंगे। विमेंस प्रीमियर लीग के आधिकारिक ट्विटर अकाउंट एक ट्वीट के जरिये इस खबर की पुष्टि की। फैंस भी इस ग्रैंड सेलिब्रेशन को लेकर काफी ज्यादा उत्साहित हैं।

A star ⭐ studded line-up D.Y.Patil Stadium will be set for an evening of glitz and glamour 👌🏻𝐃𝐨 𝐍𝐨𝐭 𝐌𝐢𝐬𝐬 the opening ceremony of #TATAWPL Grab your tickets 🎫 now on in.bookmyshow.com https://t.co/2dj4L8USnP

वहीं, अगर बात करें इस मेगा टी20 लीग की तो इसके पहले सीजन में कुल पांच टीमें हिस्सा लेंगी, जिसमें गुजरात जायंट्स, मुंबई इंडियंस, रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर, दिल्ली कैपिटल्स, यूपी वॉरियर्स का नाम शामिल है। टूर्नामेंट में लीग मुकाबलों के बाद एलिमिनेटर मुकाबला होगा। इसके बाद फाइनल मैच 26 मार्च को मुंबई के ब्रेबोर्न स्टेडियम में आयोजित किया जाएगा। अंक तालिका में टॉप पर रहने वाली टीम को सीधे फाइनल में एंट्री मिलेगी, जिसका मुकाबला एलिमिनेटर विजेता टीम से होगा।

स्मृति मंधाना रही WPL 2023 ऑक्शन में सबसे महंगी बिकने वाली खिलाड़ी

13 फरवरी को विमेंस प्रीमियर लीग के पहले सीजन के लिए हुए ऑक्शन में सबसे ज्यादा कमाई करने के मामले में स्मृति मंधाना सबसे आगे रहीं थी। मंधाना को रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने 3 करोड़ 40 लाख रूपये की राशि खर्च करके अपने स्क्वाड का हिस्सा बनाया था। वहीं, आगामी सत्र में भारतीय महिला क्रिकेट टीम की उपकप्तान मंधाना आरसीबी की ओर से टीम की अगुवाई करती हुई नजर आएँगी। आरसीबी अपना पहला मैच 5 मार्च को दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ खेलेगी।।

Quick Links

Edited by Prashant Kumar
Be the first one to comment